बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणी अकाली दल ने राजीव गांधी को मॉब लिंचर क़रार दिया है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राजीव गांधी भारत के सबसे बड़े ‘मॉब लिंचर’ थे. वे एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी.
राजीव गांधी न केवल सिखों के ख़िलाफ़ नरसंहार को प्रोत्साहित किया बल्कि इसमें शामिल लोगों की रक्षा भी की और उन्हें पुस्कृत भी किया. इसके पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने राजीव गांधी को भ्रषटाचारी नंबर 1 बताते हुए उन पर निशाना साधा था.प्रधानमंत्री
लगातार राजीव गांधी को लेकर हमला कर रहे है ताकि गांधी परिवार जवाब दे तो मुददा बन सके .