14 सितंबर 2023 को पुणे(महाराष्ट्र) में आयोजित हिंदी दिवस समारोह -2023 और तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में उप सभापति राज्यसभा, श्री हरिवंश जी, गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा जी, एमएसएमई राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप वर्मा जी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, माननीय उपाध्यक्ष संसदीय राजभाषा समिति श्री भृर्तहरि महताब जी से राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त करती हुईं श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, सीएमडी, पीएफसी।
इस अवसर पर श्री मनोज शर्मा, निदेशक(वाणिज्यिक), पीएफसी भी उपस्थित थे।