newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

विधायक सुधीर सिंगला ने अर्जुन नगर में सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अर्जुन नगर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद अधिकारियों समाधान के निर्देश दिये। विधायक ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का जल्द से जल्द हो जाएगा समाधान।

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अर्जुन नगर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद अधिकारियों समाधान के निर्देश दिये। विधायक ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का जल्द से जल्द हो जाएगा समाधान।

विधायक सुधीर सिंगला के समक्ष लोगों ने सफाई समेत कई मुद्दे उठाए। विधायक ने सभी का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वस्थ का तरीका स्वच्छता है। हमें अपने आसपास गंदगी फैलने से रोकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हर परिवार, हर घर अपने कैंपस से सफाई करके गंदगी को सडक़ों पर फैंक देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब यह नहीं हो सकता। स्वच्छता हमारी आदत होनी चाहिए। हमें निर्धारित स्थलों पर कूड़ा डालकर अच्छे नागरिक होने का परिचय देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़ों पर संबंधित एजेंसियों द्वारा काम किया जा रहा है। बरसात में टूटी सडक़ों पर पैच वर्क हो रहा है। सीवरेज की मशीनों से सफाई करवाई जा रही है। विधायक ने कहा कि हम ऐसे शहर में रहते हैं, जिसकी पूरी दुनिया में पहचान है। यहां की छवि को बेहतर बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोई भी ऐसा काम हमें नहीं करना चाहिए, जो कि हमारे शहर की साख को खराब करे। विधायक सुधीर सिंगला ने नगर निगम अधिकारियों को स्वच्छता पर भी अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खत्ते अगर कहीं हों तो उन्हें बंद करवाया जाए। गंदगी के लिए स्थान निर्धारित हो। इस दौरान सुमेर सिंह तंवर, सीमा पाहुजा, मनोज गर्ग, राहुल हसीजा, विनोद वर्मा, सुरेश, कमल, चुन्नीलाल, दिनेश शर्मा, प्रवीण बजाज, राजेंद्र, धीरज अदलखा, नंदलाल, ज्ञानेश्वर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

Gujarat Chief Minister RUPANI Resign A Year Before State Polls

Newsmantra

India reports 60,753 New Cases in the last 24 hours

Newsmantra

SC approves Central Vista project

Newsmantra