newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureHoroscope

मिथुन: आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी दैनिक ?राशीफल 11 जुलाई

दैनिक ?राशीफल ??

आज चंद्रमा का संचार दिन-रात तुला राशि में रहेगा। साथ ही आज मंगल अस्त हो जाएंगे। अस्त होते हुए मंगल आज किन-किन राशियों के लिए शुभ फलदायी हैं देखिएः
मेष:

राशिवालों का दिन आज आनंद-प्रमोद में बीतेगा, नए वस्त्रों की खरीदारी का योग है, मान-सम्मान प्राप्त होगा, मनोरंजन एवं आनन्ददायक दिन बीतेगा। दोपहर के बाद आपके सामने अचानक से कोई समस्‍या आकर खड़ी हो सकती है। सूझबूझ के साथ काम लेंगे तो आसानी से पार कर जाएंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा। भाग्‍य आज 85 % साथ है।
वृषभ:
आज आपका धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा, स्वास्थ्य में सुधार आएगा, प्रतिस्पर्द्धियों तथा शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अधूरे कार्य संपन्न होंगे। आज स्‍वादिष्‍ट भोजन प्राप्‍त करने का निमंत्रण मिल सकता है। घर में किसी मेहमान का भी आगमन हो सकता है। शाम के वक्‍त कहीं से रुका धन भी आपको मिल सकता है। भाग्‍य आज 70 % साथ है।
मिथुन:
आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी, बौद्धिक चर्चाओं में भागीदारी अवश्य लें, कार्य पूर्ण होंगे। संतान के प्रति जिम्‍मेदारी का निर्वहन करेंगे और मित्रों से भी सहयोग प्राप्‍त करेंगे। माता-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधी कोई समस्‍या पेश आ सकती है। खानपान का विशेष रूप से ध्‍यान रखें। आर्थिक निवेश में फायदा होगा। भाग्‍य आज 80 % साथ है।
कर्क:
आज आपकी मनःस्थिति और स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल रहेगा, परिवार में वाद-विवाद का वातावरण बन सकता है, जिससे मन खिन्न रहेगा, संयमपूर्वक कार्य करें। वाणी में संतुलन खो देने से आपका किसी के साथ झगड़ा भी हो सकता है। दोपहर बाद धन व्‍यय से संबधित कारण बन सकते हैं। किसी महिला की वजह से आपके घर में विवाद हो सकता है। भाग्‍य 60 % आपके साथ है।
सिंह:
मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे, आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी, पराक्रम के बल पर सभी कार्य बनेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का भी सहयोग प्राप्‍त होगा और अधीनस्‍थ लोग भी आपसे खुश रहेंगे। आज खरीदारी करने बाजार जा सकते हैं। शाम के वक्‍त किसी प्रियजन से मुलाकात होने से मन में प्रसन्‍नता रहेगी। भाग्‍य आज 90 % तक साथ है।
कन्या:
ग्रह-नक्षत्र आज आपको धन के लेन-देन पर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, नकारात्मक विचारों को मन में उठने न दें। ऐसा होने से परिवार में तनाव का माहौल बन सकता है। दांपत्‍य जीवन में कलह हो सकती है। किसी कारण से मन में शांति रहेगी। दोपहर के बाद स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। मन में छाई उदासी दूर हो सकती है। भाग्‍य आज 70 % आपके साथ है।
तुला:
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा, तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे जिससे कार्य में उत्साह एवं ऊर्जा का अनुभव करेंगे, घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के संबंध में योजना बन सकती है। अविवाहित जातकों के विवाह की बात चल सकती है। रुपये-पैसे और निवेश के मामले में कोई फैसला सावधानी से लें। इस मामले में अभी आपका वक्‍त सही नहीं है। सही मौके का इंतजार करें। भाग्‍य आज 75% आपके साथ है।
वृश्चिक:
आज किसी से पैसों का लेन-देन न करें और किसी को उधार भी न दें, निर्णयशक्ति के अभाव में मन में दुविधा बढ़ सकती है, जिससे चिंता में वृद्धि होगी। जो लोग विदेशी व्यापार में कार्यरत हैं या विदेशी स्रोतों के द्वारा कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर है, पूर्ण रूप से यह समय आप के लिए एक भाग्यशाली अवधि है। फिर भी कोई फैसला बहुत ही सावधानी से लें। आज भाग्‍य 68 % आपके साथ है।
धनु:
आज आपका दिन बहुत लाभदायी है, व्यापार या नौकरी में लाभ होगा, आय में वृद्धि होगी, वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी, पूर्णतः लाभदायक दिन है। आपके आत्मविश्वास और अखंड इच्‍छाशक्ति से आज आपकी बड़ी से बड़ी समस्या भी हल हो सकती है, इसका लाभ लें। आर्थिक मामले में भी आज का दिन लाभकारी साबित हो सकता है। भाग्‍य आज 80 % आपके साथ है।
मकर:
आज आप हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे, आपके पदोन्नति के योग हैं, कार्य संदर्भ में यात्रा करनी पड़ सकती है। घर में बन रहे उल्लास के माहौल से ऊर्जावान महसूस करेंगे और इसी आतंरिक ऊर्जा का समुचित लाभ आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में भी मिलने वाला है। भाग्‍य आज 87 % आपके साथ है।
कुंभ:
आज आपके धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने की संभावनाएं हैं, भाग्योदय के प्रबल योग हैं। भाग्य का साथ सभी कार्य पूर्ण करने के लिए तत्पर है। दोपहर के बाद कुछ अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य रखें और बिना विचलित हुए समस्याओं का सामना करें। वाणी पर संयम बनाए रखें। अन्‍यथा किसी के साथ विवाद होने पर बड़ी मुश्किल में फंस सकते है। भाग्‍य आज 75 % आपके साथ है।
मीन:
सावधानीपूर्वक कार्य आज आपको सफलता दिलाएगा, जरा सी लापरवाही आपको नुकसान पहुंचा सकती है, यात्रा न करें, वाहन धीमी गति से चलाएं। भावनात्मक चोट भी लग सकती है, दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें। छात्रों के लिए सुखद समाचार मिलने का दिन है। महिलाओं के लिए आज का दिन कुछ खास हो सकता है। कोई उपहार या फिर बहुमूल्‍य वस्‍तु की प्राप्ति हो सकती है। भाग्‍य आज 80 % आपके साथ है।

? आपका दिन मंगलमय हो ?ज्योतिषाचार्य: श्री रमेश बी जोशी ( शास्त्री )
सम्पर्क : 9869513936

Related posts

आज किसी नई डील से अचानक धन का लाभ होगा

Newsmantra

 Happy birthday Tabu

Newsmantra

Vi invites citizens of Bengaluru to conduct a Pious, Safe and Sustainable Ganesha Visarjane

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More