पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच बृहस्पतिवार को दिनभर अपूर्वा से पूछताछ करती रही। पति रोहित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अपूर्वा शुक्ला से रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच केकार्यालय में गहन पूछताछ के जरिये और सुबूत जुटाने की कोशिश होती रही।
पूछताछ कर सुबूत जुटा रही क्राइम ब्रांच
बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। शाम को उसे डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर लेकर कुछ सबूत जुटाया गया। कई घंटे तक वहां रहनेके बाद देर रात फिर उसे रोहिणी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय लाया गया। एक अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को अपूर्वा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है। अपूर्वा के घर में नेटवर्क कीदिक्कत है, जिससे वह अधिकतर लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करती थी। लैंडलाइन एमटीएनएल के हैं।