नवरात्र नौवाँ दिन
सिद्धिदात्री
नवरात्री के नौवें दिन माँ दुर्गा के नौवें रूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती हैl माता का ये रूप सिद्धि और मोक्ष प्रदान करने वाला बताया गया है मान्यता है की देव, यक्ष, किन्नर, दानव, ऋषि-मुनि, साधक और गृहस्थ आश्रम में रहने वाले माँ के भक्त सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करते है. जिससे वो यश बल और धन प्राप्त करते है l माँ का ये रूप अष्ट सिद्धियां प्रदान करने वाला है माँ कमल पर विराजती है उनके हाथो में कमल शंख, गदा और सुदर्शन चक्र है l
💐 नवरात्री शुभकामनाएं l