भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन मास की शुरुआत हो चुकी है। खास बात ये है कि सोमवार से ही सावन की शुरुआत हुई है और समापन 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। इस साल शिव भक्तों को सावन के पांच सोमवार एवं नौ विशेष योग का पुण्य मिलेगा।
जिस व्यक्ति को स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह में समस्या हो या गरीबी छाई हो. अगर सावन (Sawan) के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है।
यदि आप भी भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिये सावन सोमवार का व्रत रखते हैं तो पूरा सावन मास जप,तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है।