तावडू , बाघनकी, खेड़की व टीकली का किया तूफानी दौरा
सभी गांवों में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगो ने किया खुले दिल से स्वागत
लोगो से मिल रहे प्यार से अभिभूत नज़र आए भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान
सोहना गुरुग्राम । भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के गांव बाघनकी समेत कई गांवों का दौरा किया। गांव बाघनकी में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया तो वहीं गांव के मौजिज लोगो ने भी समाजसेवी कल्याण सिंह चौहान को पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया। कल्याण सिंह ने स्थानीय लोगो की समस्याओं को जाना व उन समस्याओं का निवारण करने का भरोसा भी दिलाया तो वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड होने के बावजूद में यहां इतनी भीड़ उनके स्वागत के लिए जमा हुई है उसको देख कर वह अभिभूत हैं और लोगो का धन्यवाद करते हैं तो वहीं कल्याण सिंह ने कहा कि पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें कि तर्ज पर पहले वहां स्थानीय लोगो की समस्याओं का निवारण करेंगे उसके बाद ही वह लोगो से समर्थन मांगेंगे।
भाजपा हरियाणा पंचायतीराज के सयोंजक ने की माने तो श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं जबकि श्रीराम पिछले 500 सालों से टेंट में थे अब जबकि श्रीराम अपने दरबार अपने मंदिर में जा रहे है तो इस पर कुछ लोग इसको मुद्दा बनाते हुए इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं जो कि पूरी तरह गलत है। कल्याण सिंह ने कहा कि पूरे देश में जश्न का माहौल है और लोगो मे इस ऐतिहासिक दिन को लेकर उत्साह है। वह भी 22 जनवरी को अपने गांवों के मन्दिरो में स्वच्छता अभियान चला कर मंदिरों में दिए जलाएंगे। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा श्रीराम के आदर्शों को अपनाते हुए उन्हें आत्मसात करने की कोशिश करें व उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करें।
इस मौके पर रेवाड़ी से प्रशांत यादव, जिला परिषद श्री भागवत, जिला परिषद नवीन, जगबीर यादव चेयरमैन, जेपी यादव, गोलू यादव, एसपी यादव, राजेश प्रधान, अशोक सरपंच, हरकेश यादव , सुनील यादव, ब्रह्म साहब, रामेहर सिंह, सुरेश बाउजी, वीरेंद्र, जमन पूर्व सरपंच, मोहन नंबरदार , सतपाल नंबरदार, जयवीर नंबरदार लोहसिंघानि, व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान उर्फ मंटू, हारून सरपंच सचोली,अशोक यादव आर डब्लू प्रधान सेक्टर 23, बिट्टू टीकरी, समस्त ग्रामवासी बाघनकी के लोग, सहित सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।