जापान एरलाइंस और इंडिगो ने एक कोडशेयर एग्रीमेंट पर साइन किया है. इस एग्रीमेंट के तहत जापान के टोक्यो शहर से भारत के 14 डेस्टिनेशन के लिए विमान सेवा शुरू होगी. जिससे भारतीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. दोनों एयरलाइन के बीच हुए समझौते से जापान एयरलाइंस को शुरुआत में भारत में अपनी कनेक्टिविटी को मजबूत करने में मदद मिलेगी,जबकि बाद के चरणों में जेएएल के व्यापक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर इंडिगो कस्टमर्स के लिए अधिक यात्रा विकल्प मिलेंगे.
मौजूदा समय में जापान एयरलाइन टोक्यो हनेडा – दिल्ली के बीच प्रति दिन सेवाएं और टोक्यो नारिता से बेंगलुरु के बीच सप्ताह में तीन बार सेवाएं संचालित करता है. इंडिगो के साथ इस एग्रीमेंट के जरिए, जेएएल पूरे भारत में एक व्यापक नेटवर्क स्थापित करने करना चाहता है. जिसमें मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर, कोच्चि, कोयंबटूर, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, पुणे, लखनऊ, वाराणसी और गोवा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं.