-विधायक सुधीर सिंगंला ने 10 केवीए की क्षमता वाले ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का किया शुभारंभ
गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शुक्रवार को जीएमडीए, वॉल्वो ऑटोमोबाइल और एसोचैम फाउंडेशन के तत्वावधान में ग्रीन हेल्थकेयर इनिशिएटिव के तहत सेक्टर-52 स्थित ताऊ देवीलाल बोटेनिकल गार्डन में 10 केवीए की क्षमता वाले ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जीएमडीए से सुभाष यादव, वॉल्वो से कल्पित सिसोदिया, एसोचैम से संदीप जैन, रणजीत कुमार ने शिरकत की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि समय और बढ़ती आबादी के साथ हमारे देश में बिजली की मांग बढ़ती ही जा रही है। बिजली पैदा करने के विभिन्न स्रोत हमारे यहां मौजूद है। केंद्र और राज्य सरकार बिजली को भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिजली के प्राकृतिक स्रोतों को भी हमें अपनाना होगा, ताकि भविष्य में बिजली संकट जैसी कोई स्थिति पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि बिजली समस्या का एक मात्र समाधान केवल सौर ऊर्जा है। वर्तमान समय में सोलर सिस्टम एक लोकप्रिय नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत बन गई है। उन्हें खुशी है कि सरकारी और निजी क्षेत्र में सौर ऊर्जा को अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम ऑफ ग्रिड यानी बिना सरकारी बिजली के प्रयोग के काम करता है। आम तौर पर यह सिस्टम ऐसे स्थानों पर लगाया जाता रहा है, जहां बिजली उपलब्ध नहीं होती थी या फिर बहुत ही कम समय के लिए बिजली आती थी। हालांकि अब इसे शहरों में बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है। यह सूरज से आने वाली रोशनी को इस्तेमाल करके घर का सारा लोड चलाता है। साथ ही साथ बैटरी को भी चार्ज करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2021 के बीच भारत की सौर ऊर्जा क्षमता 15 गुना बढ़ गई। अब वाणिज्यिक और औद्योगिक इमारतों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक के साथ मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, पार्षद मनीष यादव, अशोक डबास, करमवीर यादव, मनोज बोहरा, सुनील नंबरदार, नवीन यादव, पीतांबर, मोनू वजीराबाद, अजय दुआ, प्रवीण यादव व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।