गुरुग्राम,21 अगस्त 2023। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में अठारहवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया।जिसमें न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया।इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
भक्ति भजन से होता है जनमानस का कल्याण – प्रसिद्ध समाजसेवी अजय शर्मा, प्रधान –ब्राह्मण वेलफेयर एवं गुरुग्राम विकास मंच
इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी अजय शर्मा, प्रधान -ब्राह्मण वेलफेयर एवं गुरुग्राम विकास मंच ने कहा कि यह तो बजरंगबली की कृपा है कि मुझे आज इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला है। मैं यहां पर जितने भी सनातन धर्म से जुड़े लोग हैं, उनसे आग्रह करेंगे कि इसमें आप लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वहीं उन्होंने कहा कि भक्ति भजन कल्याणार्थ के लिए किया जाता है। जिससे विश्व का कल्याण, लोगों का कल्याण के साथ ही जनमानस का कल्याण हो। इसे उसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। जिससे सनातन धर्म के प्रति लोगों का श्रद्धा बरकरार रहे और विश्व का कल्याण हो।
जीवन में यदि जूझ रहे संकटों से, और भय के हैं शिकार… तो नियमित करें हनुमान चालीसा पाठ-सुंदरी खत्री,जिला पूर्व अध्यक्ष,महिला मोर्चा ,बीजेपी गुरुग्राम
इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंजी सुंदरी खत्री,जिला पूर्व अध्यक्ष,महिला मोर्चा ,बीजेपी गुरुग्राम ने कहा, हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का महत्व बहुत अधिक है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है, उसको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन में किसी भी तरह की परेशानी क्यों न हो, हनुमान चालीसा का पाठ करने से यह दूर हो जाती है. भगवान राम के अनन्य भक्त बजरंगबली आज भी कलयुग में किसी ने किसी रूप में भ्रमण कर रहे हैं. उन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है.
समाजसेवी पंकज पाठक ने कहा जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसको जीवन में कोई परेशानी नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा से सदैव बनी रहती है। कलयुग में भगवान श्रीराम भक्त हनुमान ऐसे साक्षात और जाग्रत देव हैं जो थोड़ी सी पूजा से जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं। हनुमान जी की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है। नकारात्मक शक्तियां भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करती। हनुमानजी की महिमा और भक्त हितकारी स्वभाव को देखते हुए तुलसीदासजी ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की थी। इस चालीसा का नियमित या मंगलवार, शनिवार को पाठ करने के बहुत से चमत्कारी लाभ मिलते हैं। मंगल, शनि एवं पितृ दोषों से मुक्ति के लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ लाभकारी है। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से दूर होती हैं इस तरह की पांच परेशानियां
1- आर्थिक दिक्कतें होती हैं दूर
हनुमान चालीसा में हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमानजी उनकी हर मनोकामना को पूरी करते हैं चाहे वह धन संबंधी इच्छा ही क्यों न हो। यदि आपको कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़े तो अपने मन में हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दीजिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक चिंताएं धीरे-धीरे दूर हो जाएगी। पाठ करते समय पवित्रता का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
2- नकारात्मक शक्तियों से रक्षा
हनुमान जी को अत्यंत निडर एवं बलशाली माना गया है। राम भक्त हनुमान जी बुरी आत्माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्ति प्रदान करते हैं। हनुमान चालीसा की एक चौपाई है ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे। इस दोहे से बताया गया है कि जो व्यक्ति नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके आस-पास भूत-पिशाच और दूसरी नकारात्मक शक्तियां नहीं आती हैं। जिन लोगों को रात मे डर लगता है या फिर डरावने सपने आते रहते हैं, उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
3- रोग होते हैं दूर
हनुमान जी परम पराक्रमी और महावीर हैं इस बात का उल्लेख रामचरित मानस से लेकर हनुमान चालीसा तक में किया गया है। हनुमान चालीसा में लिखा भी गया है” नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।।”इनके ध्यान से शरीर निरोगी और बलवान बनता है। जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं या काफी उपचार के बाद भी जिनका रोग दूर नहीं होता उन्हें नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
4- बुद्धि एवं चतुरता प्राप्त करने के लिए
‘विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।’हनुमान चालीसा की इस चौपाई से स्पष्ट है कि जो भक्ति-भाव सहित हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनमें भी हनुमान जी यह गुण भर देते हैं।हनुमान जी की कृपा पाने के लिए छात्रों को नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। छात्र जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।
5- साढ़े साती एवं शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए
काज करिबे को आतुर।।’हनुमान चालीसा की इस चौपाई से स्पष्ट है कि जो भक्ति-भाव सहित हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनमें भी हनुमान जी यह गुण भर देते हैं।हनुमान जी की कृपा पाने के लिए छात्रों को नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। छात्र जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलती है।
इस मौके पर विनोद सुदान, स्नेहलता, आयुष, रमेश चंद्र शर्मा, सौर्य कौशिक, सुनील, संतोष, देव, तमन्ना, रुपाली, वर्षा, राजकुमार, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, कुशल योगी, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, नीलेश सिंह, वेद प्रकाश, विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा, सत्या, योगिता, अनिल शर्मा, अनिल,सुनील,जितेंद्र सिंह, धनदीप भारती, परशुराम, कनक, महिमा, कृष्ण देव, लता, ख़ुशी, पिंकी, नवी, धनंजय संदीप, आयुष, रमेश, राजकुमार, सुनील,प्रसिद्ध समाजसेवी,प्रशांत भरद्वाज,- प्रसिद्ध समाजसेवी अजय शर्मा, प्रधान -ब्राह्मण वेलफेयर एवं गुरुग्राम विकास मंच,सुंदरी खत्री,जिला पूर्व अध्यक्ष,महिला मोर्चा ,बीजेपी गुरुग्राम आदि ने शिरकत की।