भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कोल्हापुर हवाई अड्डे पर नवीन टर्मिनल भवन का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस ₹ 255 करोड़ की विकास परियोजना में रनवे का विस्तार, नए एप्रन का निर्माण, 3900 वर्ग मीटर क्षेत्र-फल में टर्मिनल भवन का निर्माण एवं अन्य कार्य सम्मिलित है।
कोल्हापुर हवाईअड्डे का यह नवीन टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में प्रति घंटे 500 यात्रियों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा, तथा राज्य की हवाई संपर्कता को नई उचाई प्रदान करेगा। साथ ही यह हवाई अड्डा, Ministry of Civil Aviation, Government of India की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना – #उड़ान, के अंतर्गत भी चिह्नित किया गया है।