पटना। अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष और भारत सरकार के हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान अपने आप में अनूठा और प्रशंसनीय है। अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है और हमसब को इस बात का अहसास होना चाहिए।
वे उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना के युवाओं और कला प्रेमियों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घर साफ हो और गलियां गंदी, तो फिर यह हमसब के लिए शर्मिंदगी की बात है। पटना नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा मेरा शहर-मेरी जवाबदेही अभियान हम सब को प्रेरित कर रहा है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कहा था कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है। स्वच्छ और स्वस्थ भारत हम सब की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकारी संस्थानों के साथ-साथ हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा। स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि पटना से जितने अधिक लोग स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेंगे, स्वच्छता रैंकिंग में पटना का स्थान उतना ऊंचा रहेगा। उन्होंने कहा कि सिटीजन फीडबैक भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नौ आसान सवालों का उत्तर देकर स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेना है और पटना शहर को नंबर-वन बनाना है। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसमें श्वेता कुमारी, रंजन चौधरी, श्रेया कुमारी, अतुल पांडेय, शिवानी राज, पल्लवी चौधरी, सुप्रिया, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, जयप्रकाश, शुभम ने भाग लिया और उन्हें पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम की ओर से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।