newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureEntertainment

रिया ने कहा कि कहीं मैं भी आत्महत्या ना कर लूं

एक्टर सुशांत सिंह मामले में लगातार निशाने पर आ रही आरोपी रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि उन पर इतने लोग निशाने साध रहे हैं कि उनको भी लगता है कि वो भी आत्महत्या कर लें . रिया ने न्यूज चैनल आज तक को सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते हुए खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी. साथ ही अपना पक्ष भी रखा. सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने इंटरव्यू में रिया से वो सभी तीखे सवाल किए जिसका हर कोई एक्ट्रेस से जवाब चाहता है. रिया ने सुशांत के सुसाइड, ड्रग्स कनेक्शन, सुशांत के परिवार संग रिश्ते, सीबीआई जांच, अंकिता लोखंडे, नेपोटिज्म जैसे तमाम मुद्दों पर अपना जवाब दिया.

रिया ने इंटरव्यू में ये भी कबूला कि उन्हें लगता है कि वे सुसाइड कर लें. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनके मन में सुसाइड के ख्याल आए. जानते हैं रिया ने क्यों सुसाइड का जिक्र किया.

राजदीप: अब मामला आ रहा है नारकोटिक्स का. नारकोटिक्स ड्रग्स कंट्रोल भी आपसे सवाल कर सकती है क्योंकि कहीं ना कहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या रिया का ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है?

रिया: ये यही बचा था ना अब मेरे ऊपर डालने के लिए, कि इस लड़की को इतना क्रूसिफाई कर दो. मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी. गोली मारकर उड़ा दो हमें. नहीं तो हम ही सुसाइड कर लेते हैं फिर कौन जिम्मेदार होगा. मैं इन सभी आरोपों को नकारती हूं. ये बेबुनियाद हैं. मैं इनके डीटेल्स में सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे के इंवेस्टिगेशन को तंग कर सकता है.

राजदीप: क्या आप मुझे कह रही हैं कि आपने पिछले कुछ महीनों में सुसाइड का सोचा.

रिया: जरूर.

राजदीप: आपने सोचा है कि शायद मुझे आत्महत्या करनी चाहिए. आप ये कह रही हैं मुझे आज.

रिया: जी. शायद मुझे या मेरे पूरे परिवार को कर लेनी चाहिए. या फिर कोई हमें गोली मार दे. ऐसे घुट-घुटकर जीने से इस तरह की बेइज्जती, हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है. आज मैं ड्रग डीलर हूं, कल मैं मर्डरर थी फिर और कुछ और.. ये एंडलेस और बेसलेस है. इसलिए मैंने अब तक बात नहीं की, क्योंकि कहने का क्या मतलब है जब सब लोग अपनी मनगढंत कहानियां बना रहे हैं बिना किसी प्रूफ के. अंकिता लोखंडे जैसे लोग आपको ये सहानूभुति नहीं होगी कि मुझे दर्द हुआ होगा. आप मनगढ़ंत कहानियां बना रही हैं. आपने 4 साल से बात नहीं की है. अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं.

इसके अलावा भी राजदीप सरदेसाई ने रिया से सुशांत केस को लेकर कई तीखे सवाल पूछे. जानते हैं उनके बारे में.

राजदीप: आपको लगता है कि मीडिया ट्रायल चल रहा है?

रिया: लगता? (दबी हुई हंसी में) मीडिया ट्रायल है. और बहुत ही बुरा व्हिच हंट (डायन का शिकार) जिसे कहते हैं. वो भी चल रहा है. वो भी चल रहा है. किसी को प्यार करना एक मोस्ट वांटेड क्राइम हो गया है. मुझे लगता है कि हर उस इंसान को गिरफ्तार कर लीजिए जो रिलेशनशिप में है. क्यों नहीं करते?

राजदीप: मैं एक मिनट रिलेशनशिप पर आऊंगा लेकिन उससे पहले मैं पूछना चाहता हूं, मैंने आपको इंटरव्यू में कहा इंडियाज मोस्ट वांटेड. एक बॉलीवुड एक्टर. आप आए बॉलीवुड में, आपके सपने होंगे कि मुझे बड़ा स्टार बनना है. बड़ा स्टार आज इंडियाज मोस्ट वांटेड कहा जाता है, एक तरह से विलेन कहा जा रहा है इस पूरे मामले का. किस तरह से आप देखती हैं? आपका वो सपना, और आज ये हकीकत.

रिया: मुझे तो कभी-कभी विश्वास भी नहीं होता है कि ये मेरी लाइफ है. (सोच में पड़ते हुए) तथ्यों से दूर एक सच ये भी है कि सुशांत आज यहां नहीं है… और वो सबको सच नहीं बता सकता. मेरे सपने तो अब इतने कोसों दूर हैं कि मैं गहरी सांस लेना चाहती हूं जहां चार पांच एजेंसीज मेरे पीछे ना पड़ी हों. मैं सिर्फ एक नॉर्मल दिन देखना चाहती हूं जहां मैं सुबह उठकर बस नाश्ता कर सकूं अपने माता-पिता के साथ और मेरे परिवार में किसी एक इंसान को एंग्जायटी अटैक ना हो. तो सपने तो मेरे कब के पिछड़ गए…. पर…. मैं लड़ूंगी.

राजदीप: आप लड़ेंगी?

रिया: हां, मैं लड़ूंगी.

राजदीप: आपने कभी हिम्मत नहीं खोई है, क्योंकि जिस तरह से आरोप लगे हैं. कुछ लोग कहेंगे कि अब तो रिया चक्रवर्ती की हिम्मत भी गई होगी?

रिया: तोड़ने की तो पूरी साजिश है…. पहले मेरी फैमिली को तोड़ने की. फिर…. मुझे तोड़ने की. अब, मेरे हौसले को तोड़ने की, कि इस लड़की को ऐसा कर दो कि ये अपने आप को भी डिफेंड नहीं कर पाए.

क्या बोलती हैं कंगना जी? कि सिस्टमैटिक ब्रेकडाउन ऑफ ए फ्रेजाइल माइंड सुशांत के साथ हुआ है. तो मेरे साथ क्या हुआ है? मेरे साथ क्या हुआ है? सिस्टमैटिक ब्रेकडाउन ऑफ ए इनोसेंट फैमिली? एन इनोसेंट गर्ल? जिसने एक मासूम लड़के को प्यार किया? (बनावटी हंसी हंसते हुए) आप लोग इस बात से खुश नहीं हैं…. कि यहां पर कोई गॉसिप और कोई अतरंगी कहानी नहीं है. और…. ये कोई… विषकन्या कभी बुला देता है… कभी कोई औकात पर बात कर देता है. मतलब कुछ भी चल रहा है. मेरी लाइफ है ये?? (उदासी भरी मुस्कान) ये मेरी और मेरे परिवार की जिंदगी है.

Related posts

Ultra Media & Joju George’s Multilingual Film “Antony” Grand Teaser launch with Superstar Vijay’s “Leo” on 19th October

Newsmantra

AlphaCorp brings a gift of warmth for Karnal residents

Newsmantra

Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More