newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

मोदी की सुनामी सब साफ

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी चीफ अमित शाह ने कई बार ‘अबकी बार, 300 पार’ का नारा चुनाव नतीजों में सही लगता दिख रहा है। चुनाव आयोग की ओर से अब तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी रुझानों में 291 सीटों पर आगे चल रही है। यदि यही आंकड़ा जीत में तब्दील होता है तो बीजेपी 2014 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। तब बीजेपी को 282 सीटों पर विजय मिली थी।

आयोग की ओर से अब तक जारी 537 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस महज 50 सीटों पर ही आगे चल रही है। यही नहीं यूपी में एसपी और बीएसपी का महागठबंधन भी औंधे मुंह गिरता दिख रहा है। सूबे की 58 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है, जबकि बीएसपी के 11 उम्मीदवार और एसपी के 8 कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के लिए यह रुझान बेहद चिंताजनक हैं क्योंकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अमेठी की सीट पर पीछे चल रहे हैं। यही नहीं पार्टी के कई हेवीवेट कैंडिडेट जैसे राज बब्बर, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह और सलमान खुर्शीद जैसे नेता भी अपनी-अपनी सीटों पर खासा पीछे चल रहे हैं।

लगातार दूसरे आम चुनाव में कांग्रेस का 50 के आसपास सीटों पर सिमटना देश की सबसे पुरानी पार्टी के लिए चिंताजनक है। 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस 44 सीटें मिली थीं और नेता विपक्ष का पद भी नहीं मिल सका था। ऐसे में एक बार फिर से पार्टी के समक्ष नेता विपक्ष के पद को भी गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम

Lead + Win
NDA 345
UPA 78
MGB 20
OTH 99
कुल सीटें 542/543

मोदी-अमित शाह लाए बीजेपी वापस
बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पार्टी चीफ अमित शाह ने कहा था कि यह अभी स्वर्ण युग नहीं है। इसके आगे उन्हें वर्कर्स को लक्ष्य देते हुए कहा था कि जब तक हम ओडिशा और पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं, तब तक पार्टी का स्वर्ण युग नहीं कहा जा सकता। ऐसे में यह सवाल अहम है क्या इस शानदार प्रदर्शन को बीजेपी का गोल्डन दौर कहा जा सकता है।

एसपी-बीएसपी के वोटों का नहीं हुआ ट्रांसफर

खासतौर पर यूपी में बीजेपी का 58 सीटों पर आगे होना यह साबित करता है कि एसपी और बीएसपी का महागठबंधन असफल रहा है। दोनों दलों का पिछड़ना इस बात का संकेत है कि उनके कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल कमजोर रहा और वोटों का सही ट्रांसफर नहीं हो सका।

Related posts

Healthcare challenges in India Post Novel Coronavirus-19

Newsmantra

The reduction in AC temperature to 24 degrees from the conventional 18-21 degrees can result in 24% of energy savings.

Newsmantra

MahaKumbh 2025: Over 1 Crore Devotees Take Dip On First Day In Sangam

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More