newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

बिहार चुनाव का दूसरा चरण सबसे अहम

बिहार चुनाव का दूसरा चरण सबसे अहम

बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को होना है और यही तय कर देगा कि किसका मंगल होना है और कौन सत्ता से हट जायेगा. पीएम मोदी लगातार चुनाव की बहस को राष्ट्रीयता और आतंकवाद जैसे विषयों पर लाने की कोशिश कर रहे है लेकिन जमीन पर रोजगार और पढाई का मसला असर दिखा रहा है .

दूसरे चरण का मतदान बिहार की सियासी तस्वीर साफ कर देगा. इस चरण में जहां प्रबल प्रतिद्वंद्वी राजद के साथ सबसे ज्यादा 94 में से 28 सीटों पर भाजपा की सीधी भिड़ंत है, तो वहीं  2015 में राजद के साथ गठबंधन करके भाजपा से मुकाबला करने वाले जदयू को भी इस चरण में 24 सीटों पर राजद से निपटना है. रही बात कांग्रेस की तो 24 सीटों के साथ उसका भी इस चरण में भाजपा और जदयू के दिग्गजों से सीधा मुकाबला है.

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 1514 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं. ये दूसरा चरण एनडीए  (NDA) एवं विपक्षी महागठबंधन (grand alliance), दोनों के बीच हार-जीत के खेल का यह बड़ा प्लेटफार्म साबित होने वाला है, क्योंकि पहले और दूसरे चरण को मिलाकर दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत इस चरण में तय हो जाएगी. चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण तो बस संख्या के फर्क को घटाने-बढ़ाने की औपचारिकता भर रह जाएगी.

 

भाजपा की तुलना में दूसरे चरण में कम सीटें होने के बावजूद जदयू के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस चरण में उसके कई शीर्ष और चर्चित नेताओं की साख दांव पर लगी है.

-जदयू के हथुआ में मंत्री रामसेवक सिंह की राजद के राजेश कुशवाहा से सीधी भिड़ंत है तो वहीं परसा में लालू के समधी चंद्रिका राय राजद के छोटेलाल राय के सामने मैदान में हैं.

-हसनपुर में राजकुमार राय पर है, जिनके सामने राजद के तेजप्रताप यादव हैं तो वहीं महनार में उमेश कुशवाहा पर राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह को परास्त करने का जिम्मा है.

-दरभंगा ग्रामीण में राजद से खेमा बदलकर गए जदयू के फराज फातमी से राजद के ललित यादव की टक्कर है.

-बांकीपुर में भाजपा के नितिन नवीन के सामने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा हैं.

-बेगूसराय में अमिता भूषण को भाजपा के कुंदन सिंह से चुनौती मिल रही है.

-भागलपुर में कांग्रेस के अजित शर्मा से भाजपा के रोहित पांडेय.

-पटना साहिब में मंत्री एवं भाजपा नेता नंद किशोर यादव के सामने कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा हैं.

-नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार के सामने गुंजन पटेल हैं तो वहीं कुचायकोट से बाहुबली काली पांडेय अबकी कांग्रेस के टिकट से मैदान में हैं. जदयू ने उनकेसामने अमरेंद्र पांडेय को उतारा है.

– एनडीए की नई सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को पांच सीटों में राजद से भिडऩा है, जिसे चुनाव की अधिसूचना जारी होने के मात्र कुछ दिन पहले ही वीआइपी ने छोड़ा है.

-बनियापुर में पूर्व मंत्री एवं राजद प्रत्याशी राम विचार राय को वीआइपी के राजू सिंह से टक्कर है.

– लेफ्ट की आधी सीटें भी इसी दूसरे चरण में हैं, इसमें माकपा की तो संपूर्ण परीक्षा है. महागठबंधन में उसे चार सीटें मिली हैं. सबके सब इसी दौर में भिड़नेवाले हैं

 

Related posts

Hon’ble Commonwealth Secretary General Rt. Hon. Patricia Scotland confers the title of Global Ambassador of Peacebuilding and Faith in the Commonwealth upon Rev. Daaji The honour was presented jointly by Hon’ble Secretary General and Hon’ble Vice President of India

Newsmantra

Night Curfew In Maharashtra

Newsmantra

मैं नही डरता मोदी

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More