[
अक्षय तृतीया
इस शुभ समय पर कुछ ऐसे मुहूर्त जिसे सुनकर आप आप भी इस शुभ मुहूर्त का लाभ उठाएं । इस वर्ष की अक्षय तृतीया मंगलकारी संयोग बना रही है। इस शुभ संयोग का फायदा हर किसी को मिलेगा। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानि अक्षय तृतीया पर्व अपने आप में अबूझ मुहूर्त है।
मंगलवार को आने व 4 महासंयोग होने की वजह से यह अत्यंत मंगलकारी हो गई है। 16 साल बाद 7 मई को सूर्य, शुक्र, चंद्रमा और राहू अपनी उच्च राशि में रहकर मानव जीवन पर बेहतर प्रभाव डालेंगे।
यह योग इससे पहले वर्ष 2003 में बना था।
पंडितों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया पर चार ग्रहों का महासंयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य-चंद्रमा दोनों अपनी उच्च राशि में होते हैं, लेकिन इस बार शुक्र और राहु भी अपनी उच्च राशि में होंगे। इस दिन किए गए दान और पुण्य कर्मों से मिलने वाले अखंड फल स्थाई होते हैं। अक्षय तृतीया को जया तिथि भी कहा जाता है।
इस तिथि में किए गए कार्यों में पूर्ण सफलता मिलती है। विद्वानों का मानना है कि अक्षय तृतीया खरीदारी से जीवन में सुख- समृद्धि, वैभव के साथ लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं।
सतयुग और त्रेतायुग का इसी दिन आरंभ होना माना जाता है।
भगवान परशुराम का अवतार इसी दिन हुआ है।
सतयुग- त्रेतायुग का आरंभ, द्वापरयुग का समापन, गंगा का आगमन और बद्रीनाथ का कपाट खुलने का भी यह दिन है।
अक्षय तृतीया पर भगवान शिवशंकर ने कुबेर को धन दिया था।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद जरूरतमंदों को दान करने से धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य, वैभव और समृद्धि में वृद्धि होती है।
इस मुहूर्त में विवाह होने से वर-वधू का दांपत्य जीवन अक्षय रहता है।
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का विधान है।
इससे घर में बरकत आती है। इस दिन माता लक्ष्मीजी की चरण पादुकाएं लाकर घर में रखना चाहिए। ब्राह्मण को जल, कलश, सत्तु, ककड़ी, खरबूजा, फल, शक्कर, घी आदि दान देना चाहिए। विशेष
मुहूर्त : अक्षय तृतीया का प्रारंभ 7 मई को सुबह 3.12 बजे होगा। तृतीया तिथि 8 मई को दोपहर 2.17 बजे तक रहेगी।
खास मुहूर्त सुबह 5.40 से दोपहर 12.13 बजे तक रहेगा। इस दौरान सोना-चांदी की खरीदी का मुहूर्त शाम 5.40 बजे से देर रात्रि तक होगा। इस दिन शाम 4:46 से रात 2:20 बजे तक मृगशिरा नक्षत्र के साथ चंद्र मिथुन राशि में रहेगा।
इस बार हर राशि वालों के लिए यह संयोग शुभ फल ही देगा।
अक्षय तृतीया पर आजमाएं ये टोटके, आर्थिक तंगी होगी दूर
वैसे तो ज्यादातर लोग अक्षय तृतीया के दिन सोने की कोई न कोई वस्तु खरीदते ही हैं लेकिन इस दिन सोने की मां लक्ष्मी की चरण पादुका घर खरीदकर लाएं और इसकी विधि विधान से पूजा करने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।
माना जाता है कि कौड़ियों की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी, जो मां लक्ष्मी को बेहद पसंद है।
अक्षय तृतीया के दिन ग्यारह कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर देवी के चरणों में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इनके माथे पर केसर और हल्दी का तिलक लगाएं।
ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास हमेशा आपके घर में बना रहता है।
वैसे तो सभी प्रकार की पूजा में नारियल रखना शुभ होता है लेकिन अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के चरणों में एकाक्षी नारियल रखने से मां हमेशा प्रसन्न रहती हैं और कृपा बरसाती हैं। अक्षय तृतीया के दिन शक्कर, खरबूजा, तिल, घी, वस्त्र, चांदी, नमक सहित अन्य वस्तुएं ब्राह्मणों को दान करने से मन शांत रहता है और धन की चिंता नहीं सताती है
ईस दिन चावल खिर बनाके
माता को भोग देकर पुरा परिवार एक साथ मिलकर सेवन करे
? शास्त्री ?
पं.रमेश बी जोशी
मो:9869513936