आरा – पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत चार हाईमास्ट लाइट पुलिस लाइन में लगाया है। आरा के सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शनिवार को इन सभी हाईमास्ट लाइटों का उदघाटन स्वीच ऑन कर किया। पावरग्रिड ने लगभग 26 लाख 80 हजार की लागत से चार हाईमास्ट लाइट लगाये हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, पावरग्रिड के मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी) उत्पल शर्मा, आरा उपकेंद्र के प्रमुख हरेराम चंचल एवं पावरग्रिड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
next post