newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
City MantraMumbai

2019 सोने में निवेश दिलायेगा मुनाफा देर मत कीजिये

2019 सोने में निवेश दिलायेगा मुनाफा देर मत कीजिये

 

Bipin Gajra, PR Professionals

 

बाजार में मंदी और प्रापर्टी मार्केट में देरी के चलते वित्त वर्ष 2019  – 2020 में सोने में निवेश आपको भारी मुनाफा दिला सकता है । जानकारों का मानना है कि अगले हफ्ते ही भाव 35000 प्रति दस ग्राम हो सकता है और उसके बाद दीवाली तक भाव ऊपर ही रहेंगे । 2019में भारत में गोल्ड की डिमांड 850 टन तक रहने की संभावना है इसके साथ ही सरकार गोल्ड आयात पर टैक्स में कटौती करने पर विचार कर रही है जिससे बाजार में तेजी आयेगी।

जहां तक निवेश का सवाल है तो जानकारों का मानना है कि सोने में निवेश से सबसे ज्यादा रिटर्न मिल सकता है जो 10 से 15 फीसदी तक भी हो सकता है जबकि प्रापर्टी मार्केट में अभी तुरंत तेजी आने की संभावना कम दिख रही है वही शेयर बाजार में भी मुनाफा अंतराराष्ट्रीय मंदी के चलते कम होने या नुकसान होने की भी संभावना है। जानकारों का ये भी मानना है कि नीरव मोदी मामले और बैंक घोटालों के चलते अब जेम्स और डायमंड मार्केट में लोगों का भरोसा घटा है जबकि सोना एक ऐसी धातु है जिसकी तुरंत टेस्टिंग रिपोर्ट से आपको पता चल जाता है कि सोना कितना खरा है इसलिए लोग सोने में ही ज्यादा जोर दे रहे हैं ।

 

क्यों खरीदे सोना ..

हिंदू शास्त्र के अनुसार हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है । इस साल 7 मई 2019, मंगलवार को अक्षय तृतीया है । अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है । ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इस साल बेहतर मौका है।

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

सोना खरीदने का मुहूर्त: सुबह 6.26 बजे से लेकर रात 11.47 बजे तक

पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 5.40 बजे से दोपहर 12.17 बजे तक

 

विशव गोल्ड कौंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि इस समय देश में जारी आम चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा 50,000 रुपये से ज्यादा की नकदी साथ में ले जाने पर रोक की वजह से सोने की मांग चालू तिमाही में थोड़ी घट सकती है।  रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस साल के शुरुआती तीन महीने के दौरान सोने की मांग में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच फीसदी का इजाफा हुआ है। भारत में जनवरी से लेकर मार्च तक सोने की मांग 159 टन रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 151.5 टन से पांच फीसदी अधिक है।

 

श्री मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट कुमार जैन के मुताबिक “अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ होती है। अक्षय तृतीया को देखते हुए हमारे ग्राहकों ने सोने की खरीद के लिए पहले से एडवांस बुकिंग कर रखी है। ग्राहक उसकी डिलिवरी अक्षय तृतीया वाले दिन शुभ मुहूर्त लेना चाह रहे हैं। कुमार जैन का कहना है कि जुलाई तक शादियां हैं। उसके बाद नवंबर से फिर शादियों का मौसम है। ऐसे में नवंबर तक सोने की मांग बनी रहने की संभावना है। ”

हाजिर बाजार में सोने का भाव 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान हैं। 4 मई को हाजिर बाजार में सोना 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास मिल रहा है।

सोने में निवेश के 5 बेहतरीन तरीके – 5 option to invest in gold

  • सावरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond): सालाना 2.50% ब्याज
  • गोल्ड ETF (Gold ETF): डीमैट अकाउंट के जरिए खरीद-बिक्री संभव
  • गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures): एक्सचेंज पर ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए ट्रेड
  • स्पॉट गोल्ड (Spot Gold): गोल्ड बार या सोने के सिक्कों की खरीद
  • गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery): इस्तेमाल, निवेश का विकल्प एक …

साल 2019 की पहली तिमाही यानि कि जनवरी से मार्च तक के दौरान भारत की सोने की ड़िमांड साल 2018 समय के  तूलना में 151.5 टन के सामने  5% बढ़कर 159 टन की तह तक रही होने की बात वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने आज  अपने एक हेवाल बताया था ।  मूल्यों की दृष्टि से समीक्षा के तहत के वक्त के दौरान डिमांड पिछले साल के इसी समय के दौरान रु. 41.680 करोड़ के सामने 13% से बढ़कर रु. 47,010 करोड़ की तह पर रही थी ।

स्थानीय फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के सामने रुपया में सुधार लक्षी वातावरण होने से सोने की संसार की दामों में गिरावट आने से, खासकर इस तिमाही के पिछले हिस्से में डिमांड में वृद्धि होने से सोने की डिमांड 150 टन की तह पर रही थी ।

ग्लोबल स्तर पर इसकी डिमांड में वृद्धि होने से ज्वेलरी के लिए डिमांड पिछले साल के इसी समय के 119.2 टन के सामने 5% की वृद्धि दर के साथ 125.4 टन की तह पर रही थी ।

आइबीजे के मेंबर महावीर कोठारी के मुतबिक “वर्तमान शादियों के मौसम, अक्षय तृतीया के पर्व और  किसानों की अच्छी फसल के अच्छे दाम मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में डिमांड में वृद्धि होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभागने इस साल मोनसुन ठीक ठाक रहने की संभावना होने से भी इस वर्ष के शेष वक्त में भी आकर्षक दाम की तह पर सोने को ग्रामीण ड़िमांड का भी सहारा मिलता रहेगा।”

 

Related posts

Cyclone Rain, Wind Speed In Odisha, Bengal and Mumbai

Newsmantra

एक्सप्रेस गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत

Newsmantra

IMD Issues orange Alert For Mumbai And Thane

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More