इंडियन ऑयल (IOCL) ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन (Surya Nutan) लॉन्च किया है. . यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है. इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है.
वर्तमान समय में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत करीब 1103 रुपये है. अगर आप सूर्य नूतन चूल्हे को लगा लेते हैं, तो आप फ्री में खाना पका सकते हैं. इस सोलर स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है. इस तरह आपके मंथली करीब 1100 रुपये की बचत होगी.