newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureHoroscope

आज आर्थिक लाभ होने की संभावना रहेगी

Horoscope Today,
मेष:
आज का राशिफल 7 सितंबर सोमवार को चंद्रमा का संचार मेष राशि में हो रहा है। चंद्रमा के इस संचार से मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का आरंभ आनंददायक और सुखद रहने वाला है। मिथुन राशि वालों को अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। अन्य राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आइए देखें क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे… संतान की तरफ से जो चिंताएं बनी हुई थीं, उनका समाधान आज हो जाएगा। अपनी प्रतिभा को दिखाने को मौका मिलेगा और नई योजनाएं लाभ देंगी। अपने प्रियजनों और परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा और राजकीय सम्मान मिलेगी। सांयकाल के समय कुछ परेशानी आ सकती है, जिसे आप बुद्धिबल से निपट लेंगे। भाग्य 80 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
वृषभ:
आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। रिश्तेदारों की तरफ से परेशानी हो सकती है, जिससे मानसिक कष्ट होगा। बिना वजह के खर्च और विवादों से दूर रहें। जोखिम पूर्ण निवेश से दूर रहें। ऑफिस में साथ काम करने वाले सहयोगियों का साथ कम मिलेगा। सांयकाल के सयम परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा और शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी। भाग्य 79 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
मिथुन:
आज का दिन मिश्रित फलकारक होगा। प्रियजनों से अंर्तविरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे आपको आहत होगा। कार्यक्षेत्र में काम में बाधा आ सकती है, साथ ही मौसम भी आपके लिए अनुकूल नहीं रहेगा। जिससे समय से कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। सांयकाल के समय मन में संतोष की भावना जागेगी। अटका हुआ धन प्राप्त होगा, जिससे मनोबल में वृद्धि होगी। भाग्य 80 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
कर्क:
आज आपके मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रुओं का मनोबल गिरेगा। घरेलू एवं अच्छे गुण वाले लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा। व्यवसाय में भी नौकरों व साझेदारों से अच्छा वातावरण मिलेगा। लव लाइफ आपकी सामान्य रहेगी और कुछ समय भी आप पार्टनर के लिए निकालेंगे। सांयकाल के समय अतिथियों के आगमन से व्यय बढ़ सकता है। भाग्य 85 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
सिंह:
समाज में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति में इजाफा होगा लेकिन आप अपनी जेब का भी ध्यान रखें। अगर आप नए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश पूरी होगी। धर्म-कर्म के कार्य में आपकी रूची बढ़ेगी। शत्रुओं की चिंताओं का भी दमन होगा। विरोधी भी आपके कार्य की सराहना करेंगे। सांयकाल के समय विदेश से आपको शुभ समाचार प्राप्त होगा। भाग्य 84 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
कन्या:
आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। ऑफिस में मानसिक तनाव से परेशान होंगे और संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी। शुभ कार्यों में धन खर्च हो सकता है। इसके बावजूद भी व्यवासाय में लाभ होगा और पत्नी का पूर्ण सहयोग मिलने से मनोबल बढ़ेगा। नई योजनाएं आपके दिमाग में आएंगी, जिससे कार्यक्षेत्र में प्रगती होगी। भाग्य 82 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
तुला:
बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। साथ ही प्रियजनों का वांछित सुख एवं सहयोग मिलेगा। कुछ अटके हुए कार्य सोमवार को पूरे होंगे और साझेदारों से नई योजना पर विचार विमर्श होगा। सांयकाल के समय मंगल कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। खान-पान पर सावधानी बरतें अन्यथा स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है। भाग्य 85 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
वृश्चिक:
आज का दिन मिश्रित फलकारक है। संतान को शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान हो सकते हैं। ट्रासंफर के भी प्रबल योग बन रहे हैं। अधिकारियों से तालमेल बनाकर रखें और उपहार के लेन-देन से बचें। आर्थिक लाभ तो होगा लेकिन लाभ से अधिक खर्चा होने के कारण भी खिन्नता रहेगी। कार्यक्षेत्र में शत्रु पक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे, सावधान रहें। भाग्य 78 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
धनु:
भाग्य आज आपका पूरा साथ देगा, जिससे शारीरिक एवं आर्थिक बल मिलेगा। अच्छे गुणवाले लोगों से मेल-मिलाप बढ़ने से अधिकारी वर्ग आपके पक्ष में रहेंगे। श्रेष्ठ मार्गों से पर्याप्त आमदनी होगी लेकिन आय के अनुपात में व्यय अधिक होगा। सांयकाल के समय किसी आध्यात्मिक समागम या देवदर्शन का अवसर प्राप्त होगा। भाग्य 84 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
मकर:
आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। भाई-बंधुओं और व्यापार के सहयोगियों से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होने से पूरा दिन आपके लिए असहज होगा। क्रोध और वाणी पर संयम के साथ विवादों से भी दूर रहें अन्यथा मानसिक तनाव हो सकता है। सांयकाल के समय संपत्ति से लाभ होगा और पत्नी से उत्तम सहयोग मिलेगा। भाग्य 80 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
कुंभ:
व्यापार में काफी दिनों बाद से निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी। साथ ही साझेदारों से परेशानी होने की भी आशंका बन रही है। व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आज बाहर निकालने से बचें। लाभ प्राप्ति के लिए लगातार मेहनत करते रहें, तभी आर्थिक स्थिति में बैलेंस बना रहेगा। भाग्य 85 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।
मीन:
आज आर्थिक लाभ होने की संभावना रहेगी। मानसिक तनाव से बचने के लिए धैर्य एवं नम्रता से काम करें। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके कार्य और अधिकारों में वृद्धि होगी, जिससे आस-पास के अन्य सहयोगियों में कड़वाहट बढ़ने से परेशानी हो सकती है। लकिन आप अपने कार्य कौशल से सायंकाल तक सबको सामान्य बना लेंगे। भाग्य 82 प्रतिशत तक आपके पक्ष में रहेगा।

!! अवधूत चिंतन श्री गुरुदेव दत्त!!
।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।।
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ज्योतिषाचार्य :: श्री रमेश बी जोशी (शास्त्री)
सम्पर्क :9869513936

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
https://www.facebook.com/Ramesh-Joshis-Astrology-147526379347957

Related posts

Puja Curtains go up with KHUTI PUJA at Mohammad Ali Park

Newsmantra

Mother’s Recipe drops catchy Chutney Rap Anthem Video to celebrate the Flavors of India 

Newsmantra

Kangana seeks Sonia Gandhi to intervene

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More