आरईसी के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ सीएमडी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव (भा.प्र.से.) द्वारा 16 मई, 2025 को किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उन्हें न सिर्फ स्वयं स्वच्छ रहने, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
सीएमडी ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की भी अपील की। उन्होंने सफाई मित्रों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी गण, कर्मचारी गण और सफाई मित्र भी मौजूद रहे।