अमेज़ॉन इंडिया ने अपने ट्रांसपोर्ट ग्राहकों को फास्ट डिलीवरी की सुविधा देने के लिए सोमवार को देश में अमेज़ॉन एयर (Amazon Air) लॉन्च किया है. अब अमेज़ॉन से ऑनलाइन मंगाए जाने वाले सामानों की डिलीवरी काफी तेजी से की जाएगी. अमेज़ॉन के वरिष्ठ अधिकरियों की मौजूदगी में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस खास सर्विस की शुरुआत की.अमेज़ॉन ने बताया कि वह भारत की ऐसी पहली ई-कॉमर्स कंपनी है जिसने हवाई मार्ग से माल ढुलाई के लिये अलग से एयर कार्गो नेटवर्क शुरू किया है.
अमेज़ॉन एयर की सर्विस फिलहाल हैदराबाद, बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में अमेज़ॉन के ग्राहकों के लिए शिपमेंट को पहुंचाने के लिए उपलब्ध है.