newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

 लालटेन फिर जल उठी बिहार चुनाव सर्वे में

लालटेन फिर जल उठी

बिहार में लंबे समय से खूंटे पर टंगी लालटेन यानी आरजेडी की लौ फिर ले जल उठी है . सारे के सारे एक्जिट

पोल्स यही दिखा रहे हैं कि बिहार में इस बार बदलाव है और ये सवाल अब नहीं है कि केकर होई बिहार . साफ है बिहार में इस बार तेजस्वी बा .

कांग्रेस की नैया भी तेजस्वी के सहारे पार लगती नजर आ रही है . वैसे तो कांग्रेस ने कुछ नहीं किया लेकिन तेजस्वी के सहारे ही सही सत्ता मिल रही है तो यही बहुत है . ज्यादातर एक्जिट पोल दिखा रहे है कि तेजस्वी का महागठबंधन बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के सबसे करीब है लेकिन चाणक्य टुडेज का अगर सर्वे माने तो लगता है कि सुनामी आयेगी और महागठबंधन को 180 तक सीटें मिल रही है .

चाणक्य टुडे के सर्वे के अनुसार

महागठबंधन को 180

एनडीए को       50

अन्य को        03    सीटें मिल सकती है . यही सर्वे ये भी कह रहा है कि तेजस्वी को करीब 44 फीसदी वोट मिल रहा है तो एनडीए को 34 प्रतिशत इसलिए ये सुनामी आयेगी .हालांकि दावे सारी पार्टियों के अलग अलग है लेकिन जहां तक अलग अलग पार्टियों की बात है तो माना जा रहा है कि

आरजेडी को 110 से 118

कांग्रेस      20 से 29

बीजेपी     65 से 75

जेडीयू     32 से 38

अन्य    5 से  12   तक जा सकते है . जाहिर है कि हवा बदलाव की साफ नजर आ रही है . लोग कह रहे है कि कोरोना और रोजगार के सवाल पर जैसे अमरीका में ट्रंप बाहर हो गये वैसे ही नीतिश भी बाहर हो रहे हैं. कोरोना में प्रवासी मजदूरों का हाल और 10 लाख सरकारी नौकरी का तेजस्वी का वादा ही चला  . बीजेपी ने कई बार कश्मीर ,राष्ट्र वाद . एनआरसी और अल्पसंख्यक जैसे मुददे उछाले लेकिन नहीं चले .ऊपर से चिराग की मौजूदगी ने नीतीश कुमार का खेल बिगाड दिया .

इस चुनाव में बीजेपी ने भी नीतिश को निपटा दिया . विश्लेषक मानते है कि बीजेपी अब बिहार में नंबर टू पार्टी बनेगी और आगे तेजस्वी का विकल्प बनेगी क्योकिं जेडीयू और कांग्रेस दोनों अब महज बैसाखी रहेंगे कभी उठ नहीं पायेंगे. जाहिर है बीजेपी के लिए ये सही साबित होता है .

नतीजे दस नवबंर को आयेंगे लेकिन एक नजर बाकी पोल्स पर भी डाल लें

सर्वे                  एनडीए        महागठबंधन       अन्य

INDIA TODAY                69  TO 91           139   161                   05

ABP CVOTER                 102 TO 128       104 TO 131               12

REPUBLIC                    97  T0 118             118 TO 138              05

Related posts

Kamal Nath Resigns as Chief Minister

Newsmantra

लोकगीतों के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान, विजय प्रकाश बोले-छठ जैसी सफाई हर दिन हो पटना।

Newsmantra

हरियाणा ऑटो चालक संघ सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ ने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More