लालटेन फिर जल उठी
बिहार में लंबे समय से खूंटे पर टंगी लालटेन यानी आरजेडी की लौ फिर ले जल उठी है . सारे के सारे एक्जिट
पोल्स यही दिखा रहे हैं कि बिहार में इस बार बदलाव है और ये सवाल अब नहीं है कि केकर होई बिहार . साफ है बिहार में इस बार तेजस्वी बा .
कांग्रेस की नैया भी तेजस्वी के सहारे पार लगती नजर आ रही है . वैसे तो कांग्रेस ने कुछ नहीं किया लेकिन तेजस्वी के सहारे ही सही सत्ता मिल रही है तो यही बहुत है . ज्यादातर एक्जिट पोल दिखा रहे है कि तेजस्वी का महागठबंधन बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के सबसे करीब है लेकिन चाणक्य टुडेज का अगर सर्वे माने तो लगता है कि सुनामी आयेगी और महागठबंधन को 180 तक सीटें मिल रही है .
चाणक्य टुडे के सर्वे के अनुसार
महागठबंधन को 180
एनडीए को 50
अन्य को 03 सीटें मिल सकती है . यही सर्वे ये भी कह रहा है कि तेजस्वी को करीब 44 फीसदी वोट मिल रहा है तो एनडीए को 34 प्रतिशत इसलिए ये सुनामी आयेगी .हालांकि दावे सारी पार्टियों के अलग अलग है लेकिन जहां तक अलग अलग पार्टियों की बात है तो माना जा रहा है कि
आरजेडी को 110 से 118
कांग्रेस 20 से 29
बीजेपी 65 से 75
जेडीयू 32 से 38
अन्य 5 से 12 तक जा सकते है . जाहिर है कि हवा बदलाव की साफ नजर आ रही है . लोग कह रहे है कि कोरोना और रोजगार के सवाल पर जैसे अमरीका में ट्रंप बाहर हो गये वैसे ही नीतिश भी बाहर हो रहे हैं. कोरोना में प्रवासी मजदूरों का हाल और 10 लाख सरकारी नौकरी का तेजस्वी का वादा ही चला . बीजेपी ने कई बार कश्मीर ,राष्ट्र वाद . एनआरसी और अल्पसंख्यक जैसे मुददे उछाले लेकिन नहीं चले .ऊपर से चिराग की मौजूदगी ने नीतीश कुमार का खेल बिगाड दिया .
इस चुनाव में बीजेपी ने भी नीतिश को निपटा दिया . विश्लेषक मानते है कि बीजेपी अब बिहार में नंबर टू पार्टी बनेगी और आगे तेजस्वी का विकल्प बनेगी क्योकिं जेडीयू और कांग्रेस दोनों अब महज बैसाखी रहेंगे कभी उठ नहीं पायेंगे. जाहिर है बीजेपी के लिए ये सही साबित होता है .
नतीजे दस नवबंर को आयेंगे लेकिन एक नजर बाकी पोल्स पर भी डाल लें
सर्वे एनडीए महागठबंधन अन्य
INDIA TODAY 69 TO 91 139 161 05
ABP CVOTER 102 TO 128 104 TO 131 12
REPUBLIC 97 T0 118 118 TO 138 05