नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्स का ‘पॉवर कार’ डिब्बा शनिवार को ओडिशा के खांटापाडा के नजदीक जलकर खाक हो गया। यह आग दूसरे डिब्बों को अपनी चपेट में लेती इससे पहले ही इस डिब्बे को सूझ बूझ से बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया। ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह भी रही कि दुर्घटना का शिकार हुआ ‘पॉवर कार’ डिब्बा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी से जुड़ा हुआ था। अन्यथा, पूरी ट्रेन के आग की चपेट में आने का खतरा था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
previous post