देश की नौवीं वंदेभारत ट्रेन तैयार हो चुकी है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार वंदेभारत ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्नई में किया जा रहा है। आठ वंदेभारत ट्रेन तैयार होकर विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही हैं। नौवीं ट्रेन भी तैयार हो चुकी है, जो आज कोच फैक्ट्री से बाहर आ जाएगी। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को पुरी-भुवनेश्वर-हावड़ा के बीच चलाने की तैयारी है। जिससे जगन्नाथपुरी, कोणार्क मंदिर, समुद्र और आसपास घूमने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।