नवरात्र छठा दिन
माँ कात्यायनी
नवरात्री के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा की जाती है। पुराणों के अनुसार माता पार्वती ने महिषासुर नामक राक्षस को मारने के बाद यह रूप लिए धारण किया था। इन्हें युदध की देवी भी कहा जाता है। माँ कात्यायनी का वाहन शेर है इनकी चार भुजाएँ और दो हाथों में कमल और तलवार सुशोभित है माँ के दाहिने हाथ वर और अभय मुद्रा में है पौराणिक मान्यताओं की माने तो माँ कात्यायनी ने कात्यायन ऋषि को जन्म दिया था जिस कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ा।
💐 नवरात्री शुभकामनाएं