जिस सोशल मीडिया पर कभी बीजेपी ने राहुल को पप्पू बनाया था अब उसी पर राहुल गांधी पीएम को लगातार चौकीदार चोर बना रहे है .
ट्विटर पर देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन ट्वीट के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनसे काफी आगे हैं.
दरअसल, राहुल गांधी का ट्वीट औसतन 7661 बार रिट्वीट किया जाता है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट औसतन 2984 बार रिट्वीट किया जाता है.
सबसे ज्यादा रिट्वीट के मामले में राहुल और मोदी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली का नंबर आता है. और उनके बाद पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह के ट्वीट पर सर्वाधिक रिट्वीट मिलते हैं.
भारत में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. ट्विटर पर उनके करीब 47 मिलियन (4.7 करोड़) फॉलोवर्स हैं, उनके बाद अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज का नंबर है.
इस लिस्ट में राहुल गांधी पांचवें नंबर पर हैं, उनके 9.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं यानी करीब 93 लाख फॉलोवर्स. गौर करने वाली बात ये भी है कि राहुल गांधी ने काफी देरी से ट्विटर पर एंट्री की थी.