-8 करोड़ पलायन करने वाले मजदूरों को मुफ्त अनाज सप्लाय मिलेगा अगले 2महीने तक
-ये 3500करोड़ का प्रावधान होगा मजदूरों के अगले 2 महीने के अनाज के लिए
-मजदूर किसी भी राशन की दुकान से किसीभी राज्य में किसी भी राशन कार्ड से राशनले सकता है
-एक देश एक राशन कार्ड –नियम मार्च2021 तक चलेगा
-हर मजदूर के न्यूनतम वेतन को निर्धारित किया जाएगा
-मुफ्त अनाजअगले 2 महीने के लिएजुलाई तक कार्डहोल्डर मजदूरों को मिलेगा,लेकिन जिनके पास कार्ड नही भी है उसे भी 5 किलो गेंहू,1 किलो चना दिया जाएगा राज्यो के जरिये
-प्रवासी मजदूरों के लिए अफफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स बनाये जाएंगे पीपीपी मोड़ के जरिये
-इस रेंटल हाउसिंग के लिए बिल्डरों की सहभागिता सरकार लेगी
-ये रेंटल हाउसिंग शहरी गरीब और मजदूरों के लिए बनाई जाएगी
-ये बड़ी योजना जल्द शुरू होगी
-मुद्रा शिशु लोन जो सिर्फ 50 हजार तक या कम लोन लेते है उन्हें 12 महीने तक ब्याज में सबवेंशन की सहायता दी जाएगी
-1.62 लाख करोड़ का प्रावधान मुद्रा शिशु लोन के लिए रखा गया है
-3 करोड़ लोग इससे लाभ उठाएंगे
-इस योजना के माध्यम से 1500 का लाभ
-5हजार करोड़ की ऋण की व्यवस्था की जाएगी जिसका लाभ 50लाख स्ट्रीट वेंडर्स उठा पाएंगे
-10हजार रुपये तक लोन लेपाएंगे
-इसका लाभ घरो में घरकाम करने वालेलोगो को भी मिलेगी
-1महीने में ये ऋण सुविधा लांच होगी
-डिजिटलपेमेंट से रेहड़ी वाले व्यापार बढ़ा सकते है
-सालाना 6 से 18 लाख की इनकम वाले मिडल इनकम ग्रुप के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है
-होउसिंग सेक्टर के लिए 70 हजार करोड़ की मदद का ऐलान
-लाखो लोगो को मजदूरी के अवसर मिलेंगे
-सीमेंट,स्टील सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा,रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
-ढाई लाख मिडल इनकम ग्रुप को लाभ मिलेगा
-छोटे और सीमांत किसानों को अतिरिक्त 30 हजार का लोन फण्ड मिलेगा जो राज्य सरकारों और बैंको के जरिये मिलेगा
-किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट और क्षमता बढ़ाई जाएगी जिससे 2.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा
-सहकारी और ग्रामीण बैंको के जरिये किसानों को मदद मिलेगी
-मछुआरों को और पशुपालको को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा और उनके आय के साधन भी बढ़ेंगे