newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

अबकी बार 200 पार . महाराष्ट्र चुनाव का गणित

महाराष्ट्र का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है और सत्ता से लेकर विपक्ष तक ने गणित लगाना शुरु कर दिया है. सटटा बाजार भी अपने गणित लगा रहा है . जो बात कुल मिलाकर निकलकर आ रही है कि भाजपा शिवसेना गठबंधन इस बार 200 का आंकडा पार कर लेगा यानि 288 की विधानसभा में दो तिहाई बहुमत तक पहुंच सकता है लेकिन फिर भी उसका अबकी बार 220 पार का नारा पूरा नहीं होगा .
128-134 65 to 73 28-34 29-32
Bjp ss cong ncp
Others MIM 3
VBA 3
VIRAR 3

क्या है चुनाव का परिदृश्य :

  • मुंबई की 36 सीटों में से भाजपा को 13 और शिवसेना को 14 सीट मिल सकती है जबकि 9 सीट अन्य के खाते में जा सकते हैं. इनमें से एनसीपी को एक नवाब मलिक की अणुशक्ति नगर .सपा को एक अबू आसिम आजमी की शिवाजी नगर मानखुर्द तो कांग्रेस को 6 सीट मिल सकती है. कांग्रेस के पिछली बार पांच विधायक थे जिसमें से एक कालिदास कोलबंकर बीजेपी चले गये . अनुमान है कि कांग्रेस की नई सीट में सायन कोलीवाडा और कोलाबा जुड जायेगी.
  • कांग्रेस राजय की केवल 56 सीटों पर ही फोकस कर रह रही है . इसमें मुंबई की 10 ,ठाणे की एक ,उत्तर महाराष्ट्र की पांच, पश्चिम महाराष्ट्र की 10 ,मराठवाडा की 12 और विदर्भ की 18 सीट पर फोकस है .
  • कांग्रेस वार रुम और काल सेंटर से इन सीटों पर हर ब्लाक और हर बूथ के साथ कनेक्ट किया जा रहा है.अविनाश पांडे और अभिजीत सकपाल दो अलग अलग टीम के साथ काम कर रहे हैं.
  •  ईवीएम की शिकायत के लिए अलग से सेल बनाया गया है. जो वोटिंग के दिन तुरंत चुनाव आयोग को शिकायत करेंगे .
  •  एनसीपी मुंबई में केवल एक सीट पर फोकस कर रही है नवाब मलिक की जो निकल सकती है.
  •  बीजेपी की सायन कोलीवाडा . वर्सोवा और अंधेरी ईस्ट और मालाड की सीट पर परेशानी है.
  • शिवसेना को अणुशक्तिनगर , बांद्रा ईस्ट और जोगेश्वरी मे परेशानी है.

 

Related posts

NEW LAW FOR COOPERATIVE BANKS

Newsmantra

“CAA” के नाम पर क्यों गुमराह होते लोग, जानिये “नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA” के बारे में

Newsmantra

Navigating the VUCA World: Lessons from the Recent Unrest in Bangladesh

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More