सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘भारत’ का बॉक्स ऑफिस (Bharat Box Office Collection) पर कामयाबी भरा सफर जारी है. हालांकि अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं.
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Salman Khan Bharat) पर आठ दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू नहीं पाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने आठ दिन के अंदर 174.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म अब भी 200 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी दूर है.