newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

राज की फ़िल्म फ्लॉप

क्यों फ्लॉप हो गए राज ठाकरे

इस चुनाव में एक बड़े बजट की फ़िल्म फ्लॉप हुई तो उसका नाम रहा राज ठाकरे
पूरे चुनाव में बिना उम्मीदवार के भी लगातार प्रचार करने वाले राज ठाकरे फ्लॉप हो गए। उनके कहने के बाद भी मराठी वोटरों ने शिवसेना को ही चुना और राज की दुकांन चलने के पहले ही बंद हो गई
राज अब बस मनोरंजक
राज ठाकरे भाषण अच्छा देते हैं लोगो को हंसाते है मुम्बई की आपाधापी में तनाव कम करते है लोग उनकी बातों पर तालियां बजाते है  बेहतर है राज एक यु ट्यूब चैनल खोल लें फायदा तो होगा
मेहनत नही बस बाते
राज ठाकरे घर से नही निकलते बस भाषण देने जाते है। कार्यकर्ता से नही मिलते मिले भी बड़े नेता की तरह बोलते है ।जमीनी हकीकत नही पता। जाहिर है ताली मिली पर लोग वोट नही दे रहे ।राज को उम्मीद थी इस बार वोट दिला पाए तो एनसीपी कांग्रेस से समझौता होगा फायदा विधानसभा में मिलेगा लेकिन अब उनकी कोई हैसियत नही रही
पवार की बात मैं आये
राज ठाकरे ने उम्मीदवार नही देने का फैसला लिया था लेकिन शरद पवार की बातों में आकर प्रचार करने लगे।लगा कि मराठी वोट काट पाएंगे लेकिन लोग पूछ रहे थे कि खुद क्या किआ पवार से जुड़कर भी राज की विश्वनीयता हिल
गई
अब क्या करेंगे राज
राज को अगर राजनीति करनी है तो पहले मेहनत करनी होगी। एजेंडा साफ करना होगा। अगर कुछ नही करना तो शिवसेना चले जाएं ।लोग साहेब कहते रहेंगे

Related posts

News18 Rising Bharat Summit 2025 outlines roadmap for Innovation, Trade and Global Influence

Newsmantra

one out of five Indian suffers from depression in life

Newsmantra

Final NRC list

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More