-मुम्बई और महाराष्ट्र के किसी भी एयरपोर्ट पर दिल्ली,गुजरात,राजस्थान और गोवा से आने वाले मुसाफिरों के लिए गाइडलाइंस जारी की गयी है .जिसके तहत इन राज्यो से आने वालों को अपने कोरोना नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
–हर मुसाफिर को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट साथ केरी करना कम्पलसरी हुआ
–यात्रा करते समय कोरोना टेस्ट रिपोर्ट साथ रखना मेंडेटरी हुआ
–जिनकी टेस्ट रिपोर्ट नही उन्हें एयरपोर्ट उतरने के बाद करवाना होगा टेस्ट और टेस्ट रिपोर्ट पोसिटिव आने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लेना होगा इलाज
-ट्रैन के मुसाफिरों को भी इन चार राज्यो से आते समय अपना कोरोना RT-PCR टेस्ट करवा कर रिपोर्ट साथ रखना कम्पलसरी हुआ
-मुम्बई सहित महाराष्ट्र के हर एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों का पूरा डेटा और रिकॉर्ड रखा जाएगा
-सड़क यातायात के लिए भी बनाये गए नियम
-महाराष्ट्र की सीमा से सटे बॉर्डर एरिया के कलेक्टर्स को आदेश दिया गया है कि वो बाहर से आने वाली गाड़ियों के अंदर बैठे लोगों की थर्मल चेकिंग करवाये और जिनका टेम्परेचर सही है उन्हें ही राज्य की सीमा के अंदर आने की इजाज़त दी जाए
-जिनको कोरोना सिम्पटम है या बुखार है या कोई और फ्लू की शिकायत है उन्हें राज्य की सीमा में न आने दिया जाए और कोरोना पोसिटिव कोई पाया जाए तो उसे कोरोना सेंटर इलाज के लिए भेजा जाए ,
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या :- 17 लाख 84 हजार 469 & कुल मौत 46 हजार 653
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 800 नए केस मिले!
मुंबई में 24 घंटे में 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई।
मुंबई में अब तक कुल केस 2 लाख 76 हजार 514 & कुल मौत 10 हजार 689
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4 हजार 153 पॉजिटिव केस मिले।
पिछले 24 घंटे में 30 मरीजों की मौत हुई।
आज स्वस्थ होकर घर गए मरीजों की संख्या : 3 हजार 729
अब तक महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए कुल मरीज : 16 लाख 54 हजार 793
राज्य में रिकवरी रेट 92.74 प्रतिशत है