newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

फरूखनगर-सुल्तानपुर रेल यात्रियों की मांगों को पूरा कराने का होगा प्रयास: अमित गोयल

फरूखनगर-सुल्तानपुर रेल यात्रियों की मांगों को पूरा कराने का होगा प्रयास: अमित गोयल

-अमित गोयल को फरूखनगर-सुल्तानपुर रेल यात्री संघ ने मांगों का सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित गोयल से मंगलवार को दैनिक रेल यात्री संघ ने मुलाकात की। संघ की ओर से फरूखनगर-सुल्तानपुर क्षेत्र में रेल सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग उनसे की गई।

अमित गोयल को दिए गए ज्ञापन में दैनिक यात्री संघ के प्रधान सरदार हरभजन सिंह, मान सिंह यादव, बीएस सारवान, नरेश कुमार शर्मा आदि ने कहा कि डीईएमयू यात्री गाडिय़ों को फरूखनगर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला के बीच रविवार को चलाया जाए। यह 9 साल पुरानी मांग लंबित है। फरूखनगर स्टेशन पर डीईएमयू यात्री गाड़ी को खड़ी करने के लिए बनाई गई लाइन को वर्किंग फिट दिया जाए, जिस पर 14 कोच का रैक खड़ा किया जा सकता है। जीएचएच-एफएन खंड 12 किलोमीटर का दोहरीकरण यानी इन लाइन को डबल कराया जाए, ताकि माल गाडिय़ों का सुचारू संचालन हो सके। इस खंड का विद्युतीकरण का कार्य पूरी हो चुका है। फरूखनगर से वाया दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन से उत्तर प्रदेश, बिहार व मध्य प्रदेश के मुख्य स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। डीईएमयू यात्री गाड़ी को फिर से चलाया जाए। सुल्तानपुर-कालियावास स्टेशन पर बुकिंग विंडो, यात्री शेल्टर व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। यह व्यवस्था कराई जाए। फरूखनगर व मुबारिकपुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या-6सी पर आरओबी व अंडरपास बनाया जाए। हरियाणा एक्सप्रेस व रानीखेत एक्सप्रेस का गढ़ी-हरसरू में ठहराव दिया जाए। डीईएमयू यात्री गाडिय़ों को समय पर चलाया जाए व इन्हें गढ़ी हरसरू जंक्शन पर रद्दन ना करके सुल्तानपुर-फरूखनगर तक चलाया जाए। एचओआरसी का सुल्तानपुर क्रॉसिंग के आसपास फरूखनगर-सुल्तानपुर या सुल्तानपुर झील रेलवे स्टेशन बनाया जाए।

यह मांग पत्र लेने के बाद रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने कहा कि बुधवार 31 अगस्त को दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक व उच्चाधिकारियों के साथ बैठक है। इस बैठक में वे दैनिक रेल यात्री संघ की मांगों का यह पत्र रेलवे के उच्चाधिकारियों को सौंपकर विचार करने का आग्रह करेंगे।

Related posts

बिहार में महिला पुलिस की भागीदारी सबसे ज्यादा, मुख्यमंत्री बोले-सबसे पहले 50 फीसदी रिजर्वेशन हमने ही दिया

Newsmantra

Upset Shiv Sena MLA Abdul Sattar Quits

Newsmantra

NCP REJECTED SHINDE’S PROPOSAL

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More