newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Culture

देशभर के मंदिरों को मिली स्वच्छता की सौगात: विधायक सुधीर सिंगला

देशभर के मंदिरों को मिली स्वच्छता की सौगात: विधायक सुधीर सिंगला

-स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत प्रेम मंदिर में विधायक ने की सफाई
-विधायक बोले, 500 साल का इंतजार खत्म, 22 को आ रहे हैं श्रीराम

गुरुग्राम। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने प्रेरित किया कि हर सनातनी हर मंदिर में सफाई के कार्य को पूरा करके अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छता की सौगात दें।

मंदिर प्रांगण में सफाई के दौरान सीमा आजाद, अनिल आजाद, सूरज गोयल, जग भूषण गुप्ता, प्रेम प्रकाश जालंधर, प्रमोद अग्रवाल, प्रवीण सिंघल, कृष्णा धीरज रोहिल्ला, आशीष गुप्ता, आरपी सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम लला अपने घर में विराजमान हो रहे हैं। ये पहल हर उस भारतीय के लिए है जो सनातन संस्कृति को तो मानता ही है, साथ में सर्व धर्म का आदर करता है। हमारी संस्कृति अनूठी है। दुनिया में हमारी संस्कृति का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का अपने घर में आना एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव बन गया है। हम दीवाली से पहले दीवाली मनाने जा रहे हैं। यह दीवाली सिर्फ अयोध्या में ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में मनाई जाएगी। गुरुग्राम भी इसकी पूरी तैयारियां कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीयों में हम दीप जलाकर प्रभु श्री राम के आने का स्वागत करेंगे। हर मंदिर लाइट्स और दीयों की रोशन से जगमग होगा। मंदिरों को सजा दिया गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अपने शहर, गांव, कस्बे में रहने वाले लोग इस उत्सव में शामिल हों। अपने घरों, प्रतिष्ठानों की सजावट करें। हमें पूरे देश को अयोध्या का रूप देकर प्रभु श्रीराम लला के आगमन का स्वागत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कराकर ऐतिहासिक काम किया है। अदालत के निर्णय के बाद मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चला। अब वह दिन आ गया, जब हम मंदिर निर्माण के बाद उसमें विराजमान हो रहे राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं। 22 जनवरी के दिन को हर तरह से हमें ऐतिहासिक बनाना है। हर बच्चा, जवान, महिला, पुरुष श्रीराम जी के इस उत्सव में शामिल होकर खुशियां मनाए।

Related posts

Inshallah Release ‘Pushed’

Newsmantra

रुका हुआ धन आपको अवश्य प्राप्त होगा

Newsmantra

व्यावहारिक कार्यों को निपटाने के लिए आज का दिन शुभ है

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More