newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

SECI की योजना एक या दो साल में IPO लाने की है, चेयरमैन आरपी गुप्ता ने कहा

SECI ki yojna 1 ya 2 sal mein IPO lane ki hai

सोलर एन र्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) देश की अक्षय ऊर्जा क्षमता के विस्तार के लिए धन जुटाने के लिए अगले एक से दो साल में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की तैयारी में है। SECI के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आरपी गुप्ता ने इस योजना की घोषणा की, जो 2030 तक 500 गीगावाट (GW) अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप है,

गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2030 से आगे देखने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि 2047 तक बिजली की मांग 2,000 गीगावाट तक पहुंचने का अनुमान है। वर्तमान में, भारत में 207 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता है और 2030 के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसे सालाना कम से कम 50 गीगावाट जोड़ना होगा।

चेयरमैन ने कहा, “हम अगले एक या दो वर्षों में सार्वजनिक होना चाहेंगे,”

अपने गठन के 13 वर्ष पूरे होने पर, SECI भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आया है, जिसकी संचयी स्वीकृत उत्पादन क्षमता 69.25 गीगावाट है और वार्षिक बिजली व्यापार मात्रा 42 बिलियन यूनिट से अधिक है।

Related posts

Union Minister of Power, Shri Manohar Lal, reviewed NTPC

Newsmantra

MOIL support to provide assistive devices to 240 beneficiaries

Newsmantra

ONGC awarded the GEEF Global Sustainability Awards 2024

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More