एनटीपीसी बोंगाईगांव में 14 सितंबर 2024 को हिन्दी दिवस मनाया गया। समारोह के शुरुआत श्री देवव्रत कर, महाप्रबंधक (ओएंडएम) द्वारा कर्मचारियों को हिन्दी के प्रयोग की शपथ दिला कर किया किया गया। हिन्दी दिवस पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र II) एवं परियोजना प्रमुख, बोंगाईगांव द्वारा जारी किए गए संदेशों को प्रदर्शित किया गया।।
इसके पश्चात एनटीपीसी बोंगाईगांव के कर्मचारियों द्वारा राजभाषा हिन्दी पर लघु-प्रस्तुतियाँ दी गईं। श्री ओंकार नाथ, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने इस अवसर पर राजभाषा हिन्दी के संवैधानिक दर्जे पर प्रकाश डाला और सरकारी उपक्रमों में हिन्दी के प्रयोग की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। श्री देवव्रत कर, महाप्रबंधक (ओएंडएम) ने हिन्दी की व्यापकता पर ध्यान आकर्षित करते हुये कर्मचारियों से हिन्दी का दैनिक जीवन एवं कार्यालय में अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की। समारोह में श्री आशुतोष बिस्वास, महाप्रबंधक (परिचालन) एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।