गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक अक्टूबर को एक घंटे श्रमदान करने के लिए आह्वान की पालना में विधायक सुधीर सिंगला के साथ नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त पीसी मीणा से सदर बाजार क्षेत्र में सफाई की। उन्होंने निगम अधिकारियों तथा बाजार के व्यापारियों के साथ क्षेत्र में सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान जोन-2 व 3 के संयुक्त निदेश विजय यादव और नरेश कुमार ने भी श्रमदान किया।
अपने संबोधन में विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से एक अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का आह्वान किया था। उनके आह्वान पर देश का प्रत्येक नागरिक अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में जुटा हुआ है। विधायक ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा निगम क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में कचरा उठान तथा सफाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिक भी इस अभियान में बढ़-चढक़र अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था एक आवाज के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, स्वास्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष राज सैनी, बुलंद आवाज अध्यक्ष कुलदीप हिंदुस्तानी ने अपनी-अपनी टीम के साथ श्रमदान दिया।
स्वच्छता कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पार्षद सुभाष सिंगला, रोशन लाल पिंटू, विक्की बंसल, सुनील सिंगला, गुरुग्राम एमिनेंट सिटीजन अमित गोयल, एक आवाज चेयरमैन विकास गुप्ता, वरुण अग्रवाल, राजेश सैनी, मनोज तंवर, उत्कर्ष गुप्ता, अक्षित गुप्ता, निशान्त अहलावत, सौरभ गर्ग, दीपक शर्मा, आशीष, आकाश शर्मा, आशीष वर्मा, अजय जैन, जग भुषण गुप्ता, गिरीश सिंगला व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
विधायक सुधीर सिंगला के साथ निगमायुक्त पीसी मीणा ने सदर बाजार क्षेत्र में की सफाई
सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया रक्त दान शिविर
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत लगाए गए रक्त दान शिविर का विधायक सुधीर सिंगला ने शुभारंभ किया। अलग अलग स्थानों पर लगाए गए शिविरों में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सेवा कार्यों को भी सर्वोपरि रखा जा रहा है। पहले कोई सरकार इस तरह के विषयों पर बात नहीं करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी जनजागरण के तहत देश को स्वच्छता के प्रति भी जगाने का काम किया है। शिविर में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, सचिन देवतवाल, महेश यादव, कुलदीप यादव, जितेंदेर वर्मा, अशोक सेन, मनोज गर्ग, रामफल पंडित, राजेश पांचाल, तिलक राज सैनी, दीपक, ब्रह्मवीर कथूरिया, प्रमोद पंडित, शकुंतला, मुन्नी देवी, मालती, कविता, सत्यवती व अन्य लोग मौजूद रहे।