newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

गगन आशा गोयल के आवास पर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश यादव

गगन आशा गोयल के आवास पर पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश यादव

-नवीन गोयल व परिवारजनों ने मंत्री का शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

गुरुग्राम। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव रविवार को समाजसेवी गगन आशा गोयल के आवास पर मियांवाली कालोनी में पहुंचे। उन्होंने परिवार के बीच सभी की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने परिवारजनों के साथ मंत्री ओमप्रकाश यादव का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश यादव को पुराने वार्ड-18 की समस्याओं के बारे में गगन गोयल ने जानकारी दी। उन्हें अवगत कराया कि वार्ड में सफाई का बुरा हाल है। कई क्षेत्रों में सीवर ब्लॉक हैं। इन समस्याओं के कारण क्षेत्र के लोग परेशान रहते हैं। इस पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों से बात की। उन्हें इन समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के आदेश दिए। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जनहित में सरकार खूब काम करवा रही है और खूब योजनाएं चलाई हुई हैं। किसी भी क्षेत्र की समस्या हो, उसका निराकरण करना अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। गुरुग्राम हरियाणा का मॉडल शहर है। यहां का विकास सरकार ने चरणबद्ध तरीके से कराया है। इसी बीच समस्याएं अगर आती हैं तो उनको तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए।

इस अवसर पर नवीन गोयल ने मंत्री ओमप्रकाश यादव का स्वागत और सम्मान करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित उन्होंने जनहित के कार्यों को सदा प्रमुखता से किया है। सैनिकों के कल्याण के कार्यों में उनकी सदा पॉजिटिव सोच रहती है। सैनिकों के परिवारों के लिए कैंटीन उन्होंने बनवाई हैं। नवीन गोयल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का वे जनता को पूरा लाभ दे रहे हैं। इस अवसर पर विनोद मलोदी, विरेंद्र यादव, सतीश चोपड़ा, कुलदीप फौगाट, राहुल बाली, नीट्टू जैन, गुरदीप सिंह, बलराम हंस, आकाश खुराना, अनुज बंसल, राजवंती, ज्योति सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

PM TO MINISTERS :BE ON TIME

Newsmantra

TALK ON POK : RAJNATH

Newsmantra

मोदी ने मुसलमानों को ज्यादा बच्चों से जोड़ने को किया खारिज

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More