मंदिर के प्रांगण में लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर और ट्यूशन सेंटर भी खोले जाएंगे: अनिल कुमार
गुरुग्राम ( एनसीआर ): मादीपुर क्षेत्र माता वैष्णो देवी मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रधान चंद्रपाल भेरुजी पूर्व प्रधान तिलक राज नाजिया जी नरेश मलिक जी राकेश विषईया जी राकेश भेरुजी जगदीश भेरू जी जग्गा भेरुजी विनोद विटू मलिक जी इन सबके जितेंद्र भेरुजी रवि मलिक जी गबरू जी इन सबके प्रयासों से माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह मंदिर एक तरह से आधुनिक बनाया जा रहा है जिसमें लोग भाग या फिर छात्र लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर, ट्यूशन सेंटर भी खोले जाएंगे और एक तरह से वहां पर शांति का माहौल रहेगा जिससे कि लोग बात अपना समय बिता सकेंगे। अनिल कुमार का कहना है कि आजकल शांति का माहौल बहुत कम जगह पर मिलता है इसीलिए हमने यह शिक्षा के क्षेत्र में और कंप्यूटर के क्षेत्र में आज हमने एक नई पहल की है जिससे कि लोग भाग आकर इसका आनंद ले सकते हैं। छात्रों को बाहर किसी लाइब्रेरी पर जाकर पैसा नहीं देना होगा यहां पर आकर वह स्वतंत्र रूप से पढ़ेंगे।