जौरासी गांव पहुँचने पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान का हुआ भव्य स्वागत
सोहना-तावडू । कहते है ना कि अच्छे कार्य करने वाले की कभी हार नहीं होती है.. जिसका ताज़ा उदाहरण सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के गांव जोरासी में उस समय देखने को मिला जिस समय जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं सोहना विधानसभा के भावी उम्मीदवार कल्याण सिंह चौहान का ग्रमीणों ने गांव में पहुचने पर फूल मालाएं पहनाकर व शॉल उढ़ाकर भव्य स्वागत ही नहीं किया बल्कि विधानसभा चुनावों में गांव और इलाके की एक-एक वोट उनके लिए डालकर उन्हें भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने का विश्वास भी दिलाया इस मौके पर कल्याण सिंह ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सोहना इलाके ने जो उनको अभी तक प्यार और आशीर्वाद दिया है मै उसको कभी भूल नही पाऊँगा और नेता नहीं बल्कि आपका बेटा बनकर आपके बीच रहकर आपकी सेवा करता रहूंगा भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान के नेतृत्व में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें अभियान में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई तथा उससे लाभान्वित होने को कहा। इस दौरान कहा कि सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है। लेकिन अभी तक कई गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला है। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि सभी लाभकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए।

इस मौके पर कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि सोहना, तावड़ू विधानसभा की एक एक बेटी को पैदल स्कूल और कॉलेज नही जाने दूंगा अगर कोई बहन बेटी पैदल जाती है तो कल्याण सिंह चौहान की हतेली उस बहन के पैर रखने से पहले हतेली त्यार मिलेगी। भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान के नेतृत्व में रविवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें अभियान में प्रायोजित योजनाओं की विस्तार से लोगों को जानकारी दी गई तथा उससे लाभान्वित होने को कहा। इस दौरान कहा कि सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं लेकर आई है। लेकिन अभी तक कई गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला है। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि सभी लाभकारी एवं जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाया जाए। गुरुग्राम ज़िला परिषद के पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान ने अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत होकर कहा कि मैं आपका बेटा हूँ पहले भी आपके सुख दुख में साथ रहा हूँ और आगे भी आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूँगा। पूर्व चेयरमैन कल्याण सिंह ने बताया कि बेटी हैं तो आज हैं बेटी हैं तो कल है ।बेटी के इस स्लोगन को सच में चरितार्थ करना होगा।बेटी शिक्षित और संस्कारी बनकर घर समाज और देश की उन्नति में सहयोग दे रही हैं यह गौरव की बात हैं। तावडू सोहना के समीपवर्ती गांव में रहने वाली बेटियों को यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही थी।उनका मानना हैं अगर बेटियों को अवसर और सुविधा मिले तो निश्चित रूप से क्षेत्र देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उनकी इस ओर एक छोटा सा प्रयास हैं। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं।बेटियों बेटियों के भविष्य संवारने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।
इस मौके पर, जिला पार्षद श्री भगवान(टीकली), सोहना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भाई विक्की डागर, जयवीर नंबरदार लोहसिंघानी, राजबीर धारीवाल, संदीप (गोरी धारीवाल), ईश्वर सिंह, नवीन धारीवाल, परवीन धारीवाल, ज्ञानचंद (गौशाला प्रधान जौरासी), चटन धारीवाल, अशोक सरपंच, मुकेश धारीवाल, कैप्टन बलवान सिंह, बालकिशन गौशाला जौरासी, धर्मपाल पूर्व सरपंच, लाला राज कुमार मित्तल, लाला देवी राम गोयल, लाला संजय गोयल, लाला वीरेंद्र गोयल, लाला महावीर गोयल, लाला रगवीर जैन, लाला नरेश गर्ग, लाला सुशील गोयल, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान उर्फ मंटू,, विक्की राघव घामडोज, हारून सरपंच सचोली,अशोक यादव आर डब्लू प्रधान सेक्टर 23, सहित सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
