newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

सेक्टर-37 में एचएसवीपी ग्राउंड का खत्ता किया साफ, सभी साथियों का आभार: नवीन गोयल

सेक्टर-37 में एचएसवीपी ग्राउंड का खत्ता किया साफ सभी साथियों का आभार: नवीन गोयल

अगर यह खत्ता खत्म नहीं होता तो सेक्टर-10ए रहने के लायक नहीं रहता: डॉ. डीपी गोयल

-जहां से निकलना था दुभर अब वहां नजर आती है स्वच्छता और सुंदरता
-सेक्टर-10ए, 37 के हजारों लोगों को अवैध कूड़ा डंपिंग स्थल से मिली राहत

गुरुग्राम। गुरुग्राम को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में टॉप10 में लाने के प्रयासों में भागीदार बन रहे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल शहर में अवैध कूड़ा डपिंग स्टेशनों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। जनता की आवाज बनकर ऐसे स्टेशनों से कूड़ा उठवाने के लिए उनके प्रयास सराहनीय हैं। पहले बसई रोड ऑटो मार्केट की जगह से और अब सेक्टर-37 एचएसवीपी ग्राउंड से टनों कूड़ा उठवाकर नवीन गोयल ने हजारों लोगों को राहत दिलाई है।

स्वच्छता का मिशन लेकर चल रहे नवीन गोयल योजनाबद्ध तरीके से शहर में स्वच्छता अभियान चलाते हैं। पर्यावरण बचाने को पौधारोपण अभियान चलाते हैं। हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या के समाधान के लिए जनता की आवाज बनकर चल पड़ते हैं। करीब एक महीने पहले नवीन गोयल ने सेक्टर-37 में अवैध रूप से बनाए कूड़ा डंपिंग स्टेशन को बंद करवाने के लिए उन्होंने सेक्टर-37, सेक्टर-10ए और आसपास के लोगों को साथ लेकर आवाज उठाई थी। बरसात के बीच वे सड़ांध मारती गंदगी पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डॉ. सुधा यादव के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा (हरियाणा) ने सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए की टीम और प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री सेक्टर-37 के साथ मिलकर एक महीने तक इस कार्य के लिए संघर्ष और प्रयास किए। अब सेक्टर-37 एचएसवीपी ग्राउंड के अवैध डम्पिंग स्टेशन को खत्म करवा दिया गया है। इस साफ-सुथरे मैदान की कांटेदार तारों से फेंसिंग भी करवा दी गई है।

सेक्टर-37 में अवैध डंपिंग स्टेश खत्म कराने के कार्य में सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए के प्रधान सतीश गुप्ता व उनकी पूरी एसोसिएशन, प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डॉक्टर एसपी अग्रवाल, गुरुग्राम प्रधान पीके गुप्ता, महासचिव राकेश बत्रा, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य डीपी गौड़, ओमप्रकाश कथूरिया ओम स्वीट्स, एडवोकेट प्रेम सिंह सहरावत, दिलबाग सिंह, राजकुमार डुडेजा, महीपाल पुंडीर, यशपाल महलवा, आरपी सिंह, भाई बिशन, राजपाल यादव, रिंकू राघव खांडसा, अजीत राघव खांडसा, शक्ति पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान साहब सिंह सोलंकी, मोहम्मदपुर से धर्मेंद्र गुर्जर, किरणपाल, बलवीर गुर्जर, खांडसा से डब्लू, सुशील गौड़ , वैश्य परिवार वेल्फेयर एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल, गजेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान उदयवीर यादव, सतीश धर्माणी, नरेश गोयल, सतीश चोपड़ा, दिनेश यादव शिवाजी नगर, हरकेश प्रधान, सेक्टर-12 आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक सैनी, सतीश गुर्जर, विनय मंगल, युवा नेता बलराम हंस, ईशू बाल्मीकि, सतीश गुप्ता, राजेश जुलाना, नरेश गोयल व गुरदीप शाही आदि की अहम भागीदारी रही।

जनहित के कार्यों को लेकर नवीन गोयल कहते हैं कि विकास के कार्यों, स्वच्छता के कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। नीचे के स्तर पर लापरवाही के चलते गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था, अवैध खत्ते लोगों ने बना लिए। कूड़ा उठाने वाली इको ग्रीन कंपनी का काम भी सराहनीय नहीं है। स्वयं मुख्यमंत्री कंपनी के कामकाज में कमियों को लेकर 25 लाख रुपये जुर्माना भी लगा चुके हैं। बहुत कुछ सुधार होने अभी बाकी हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे स्वयं भी जागरुक हों। अपने घर, दुकान के आसपास कहीं भी गंदगी ना डालकर निर्धारित स्थान पर ही गंदगी डालकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।

Related posts

‘CO-WIN’ is being used for COVID-19 Vaccination

Newsmantra

PM lays foundation stone of New Parliament Building

Newsmantra

PROTEST INTESIFIED AS CALL FOR BHARAT BAND ON 8TH

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More