बुधवार से गणपति की पूजा के साथ गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा। बता दें कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को आराध्य देव गणेश की आराधना होती है। बुधवार 11 24 बजे से दोपहर 154 बजे तक गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।
दो साल बाद इस महोत्सव को लेकर आयोजकों में भी खासा उत्साह है। घरों में जहां लोग तैयारी में जुटे हैं वहीं शहर के विभिन्न जगहों पर पांडाल सज चुके हैं। गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11: 24 से दोपहर 1:54 बजे तक रहेगा।
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022 date in India) का पर्व हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार यह पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसा कहा जाता है, कि इस दिन बप्पा की भक्ति पूर्वक आराधना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन की विघ्न-बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।