उरी हमले में शहीद लांस नायक सुनील विद्यार्थी की तीनों बेटियो ने आज अपने पिता को सही मायनों मे श्रददांजलि दी जब तीनों अपनी परीक्षाओं में बेहतरीन नंबर से पास हो गयी . ये पल विद्य़ार्थी परिवार के साथ पूरे देश के लिए फक्र का मौका है जब पिता की कमी के बाद भी इन तीनों बेटियों ने पिता का नाम ऊंचा कर दिया .पीआर प्रोफेशनल्स और उसके प्रमुख सर्वेश तिवारी ने बिना किसी शोरगुल के इस परिवार की बेटियों की पढाई का भार उठाया और होना भी यही चाहिये क्योकि वतन पर मरने वाले शहीद किसी एक परिवार की नही बल्कि देश की धरोहर होते है. तीनों बेटियों आरती .अंशु और अंंशिका के पिता शहीद सुनील आज होते तो उनका
: सीना गर्व से और चौडा हो जाता .अंशिका को बोर्ड की परीक्षा में 92.4 प्रतिशत मिले तो अंशु को नौंवी में 95 प्रतिशत और अंशिका को 5वी में 99 फीसदी अंक मिले.
previous post