PSU Mantraरिटायर होने के बाद समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान by NewsmantraMay 10, 2023 Share0 एनटीपीसी लिमिटेड,नोएडा से रिटायर होने के बाद विगत 03 वर्ष से सुश्री नीरजा सक्सेना इंदिरापुरम में नीरजा फुटपाथ शाला में करीब 30 बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का काम समर्पित भाव से कर रही हैं।समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रयास सराहनीय हैं।