newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Mantra View

कौन बनेगा मुख्यमंत्री महाराष्ट्र का

शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ चर्चा का फोकस अब शिवसेना पर होगा। यह शिवसेना के लिए एक बड़ी राहत होगी क्योंकि दोनों दल मुख्यमंत्री पद शिवसेना को देने पर सहमत हैं। लिहाजा, अब शिवसेना में चर्चा तेज होने जा रही हैं और शुक्रवार की विधायकों की बैठक में उद्धव ठाकरे ने जो कहेंगें उस पर सभी का ध्यान जाएगा। सबसे बडा सवाल अब यही कि गठबंधन की इस सरकार का मुख्यमंत्री कौन होगा .

शिवसेना सांसद संजय राउत ने विधानसभा चुनावों में आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था।लेकिन बदलती परिस्थितियों के कारण शिवसेना में उद्धव ठाकरे का नाम लिया जा रहा है। कहा जाता है कि शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी थी कि आदित्य युवा हैं। इसलिए शिवसेना नेताओं का कहना है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें। जबकि उद्धव ठाकरे ने अभी तक मुख्यमंत्रित्व स्वीकार नहीं किया. रेस में शिवसेना गुट के नेता एकनाथ शिंदे और उद्धव के वफादार सुभाष देसाई भी शामिल हैं.
एकनाथ शिंदे बड़े समर्थन वाले नेता हैं। धनबल और मजदूरों का समर्थन के साथ विधायकों से उनका राब्ता उनको बडा बनाता है लेकिन वही उनके लिए परेशानी का सवब भी बन सकता है. कहते हैं कि शिवसेना अब किसी भारी जनसर्मथन वाले को सीएम बनाकर फिर से नारायण राणे नहीं बनाना चाहती. राणे को शिवसेना ने केवल कुछ महीने के लिए सीएम बनाया था लेकिन राणे बाद मे बगावत कर गये.

सुभाष देसाई उद्धव ठाकरे के करीबी और विशवसनीय हैं। चूंकि मातोश्री आश्वस्त है कि वो ठाकरे परिवार के शब्दों से आगे नहीं बढ़ेगे, इसलिए उसका नाम भी सामने आ सकता है। लेकिन उन्हें संदेह है कि उन्हें दूसरे नेताओं और विधायकों से कितना समर्थन मिल सकता है। इसलिए, अगले कुछ दिन शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण होंगे। एक भावना यह भी है कि अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनते हैं तो अन्य नेताओं में कोई नाराजगी नहीं होगी।

महाराष्ट्र में सत्ता के दुख को दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बैठकें हो रही हैं। सभी घटनाओं की राजधानी दिल्ली थी। इसका कारण यह था कि पूरी चर्चा गांधी परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही थी। सभी वरिष्ठ नेता कांग्रेस में आने के लिए शिवसेना के साथ बैठकें कर रहे थे। शरद पवार भी दिल्ली में थे क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था। इसलिए सारी घटनाएँ दिल्ली में केंद्रित थीं। इन बैठकों में, कांग्रेस शिवसेना के साथ जाने के लिए सहमत हो गई और सत्ता का एक नया फार्मूला बनाया गया। अब चर्चा का दौर शिवसेना के साथ होगा शुक्रवार 22 नवंबर), पूरी चर्चा मुंबई में होगी।

Related posts

If you do not learn from the rain, then the situation will get worse.

Newsmantra

NOW its time to unlock down

Newsmantra

Why Ajit Pawar Left NCP

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More