newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

अब ट्रको के केबिन AC वाले होंगे। गडकरी ने सरकार के फैसले की घोषणा की।

अब ट्रक के केबिन एयर कंडीशन ac वाले हों. गडकरी ने सरकार के फैसले की घोषणा की

परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी की वर्ष २०२५ तक देश  में  ट्रक के केबिन को एयर कंडीशन (AC) करने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद ट्रक ड्राइवर्स के केबिन को एयर कंडीशन करना अनिवार्य  हो जाएगा।

परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2025 से सभी ट्रकों में चालक दल के सदस्यों के लिए एसी कंपार्टमेंट होने की जरूरत है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा जिस दिन उन्होंने मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, उसी दिन से वह ट्रक के केबिन में एसी कंपार्टमेंट पेश करना चाहते हैं.

आपने जानकारी दी की  कि आज उन्होंने सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके अनुसार अब से ट्रकों में ड्राइवर केबिन वातानुकूलित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि ड्राइवर्स के वर्किंग कंडीशन में सुधार करने की जरूरत है और ज्यादा ड्राइविंग स्कूल स्थापित करके ड्राइवरों की कमी को दूर करने के लिए भी कदम उठाएं।

 

Related posts

Fueling Future Leaders

Newsmantra

Energy Management Department helps SAIL, Rourkela Steel Plant set new techno-economic benchmarks

Newsmantra

NTPC Honoured at Transform HSE 2025

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More