राजस्थान में सचिन पायलट अब आरपार के मूड में है . उनको मालूम है कि अबकी बार नहीं तो आगे उनकी राजनीति खराब हो जायेगी इसलिएअपनी ही सरकार के खिलाफ मौन व्रत और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट का ‘अनशन’ शुरू कर दिया है। पायलट वसुंधरा राजे की सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध मौन व्रत रखेंगे।
सचिन पायलट के अनशन की शुरुआत के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 11 बजे बैठक शुरू होगी और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। बैठक में सभी को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्री पारिषद की बैठक होगी, जिसके बाद मंत्री प्रेस को बैठक के विषय में ब्रीफ करेंगे। कैबिनेट की बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई जानकरी नहीं दी गई है। सूत्र बता रहे हैं कि सचिन पायलट के अनशन पर भी चर्चा होने की संभावना है। आगे की रणनीति के विषय में भी मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रिमंडल के साथ चर्चा कर सकते हैं।
वसुंधरा राजे पर कथित 45 हजार करोड़ के खनन घोटाले पर एडवोकेट प्रकाश ठाकुरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि सचिन पायलट न्यायालय के फैसले का अपमान कर रहे हैं। वसुंधरा राजे को 2015 में ही हाईकोर्ट से मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए…. गीत के साथ मंच पर पहुंचे सचिन पायलट ने अपना अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता उनके साथ मंच पर मौजूद हुए हैं। वहीं, पूरा पंडाल भीड़ से भरा हुआ है। पायलट के समर्थन में सभी लोग देश भक्ति गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं।
सचिन पायलट ने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देने के बाद में शहीद स्मारक पर अपना अनशन शुरू कर दिया है। मीडिया ने सचिन पायलट से सवाल पूछने की काफी कोशिश की, लेकिन पायलट ने एक शब्द नहीं बोला। पायलट ने पूरी तरीके से मौन धारण कर लिया है। मीडिया के सवालों से बचते हुए वहां अनशन पर बैठ गए हैं।