newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

जनता की आवाज जन-कल्याण के लिए अबकी बार कल्याण सिंह चौहान सोहना गुरूग्राम।

जनता की आवाज जन-कल्याण के लिए अबकी बार कल्याण सिंह चौहान सोहना गुरूग्राम।
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे वैसे वैसे ही चुनावी सरगर्मिया भी तेज होती जा रही है। सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठौक रहे पूर्व जिला परिषद के चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान अपनी साफ छवि व जनसेवक के तौर पर पूरे इलाके में अपना प्रभाव रखते है । कल्याण सिंह चौहान कहते है कि उनका उदेश्य राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करना है।
पिछले दस सालो से सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को हल करते आ रहे कल्यान सिंह चौहान के अन्दर जनसेवा की भावना कूट कूट कर भरी है। चौहान जिस समय जिला परिषद गुरूग्राम के चैयरमैन थे उसी समय से उनका धैय इलाके का विकास कर आमजन को सुगम सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा है। अपनेे कार्यकाल के दौरान उन्होने जहां स्कूलों में पखें लगाने का काम किया बच्चों को स्वच्छ शौचालय मुहिम हो या फिर बच्चों को पीने के लिए आर औ वाटर का इन्तेजाम हो ये सब वे करते चले गए। उनके पास कोई भी व्यक्ति किसी भी गावं या क्षेत्र से कोई समस्या लेकर आता था तो उस समस्या का समाधान करने के लिए कल्याण सिंह चौहान तुरंत अपनी टीम को लगा देते थे। पैसा यदि सरकार के फड़ में नही है तो अपने निजी कोष से उस समस्या को हल करते थे।

इसी सब का नजीता है कि जनता से मिले प्यार और सम्मान का मान रखते कल्याण सिंह चौहान ने सोहन तावडू विधानसभा क्षे़त्र को अपनी कर्मस्थली बनाने का निर्णय लिया और पिछले दस सालों से इस इलाके कि विकास के लिए हर सभवं निजी व सरकारी प्रयास किए। कल्याण सिंह चैहान ने सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को भी गति देने का काम किया है। उन्होने गावं में चौपाल की रिपेयर का काम कराया कई जगह तो पूरा चैपाल भवन ही नया बनवाने का काम किया इसके साथ रास्तो और सड़को रिपेयर कराना हो चाहे जल भराव व कूडे़ की समस्या का निपटान करने का कार्य सभी को अपनी टीम के साथ मिलकर कल्याण सिंह पिछले दस वर्षो से लगातार करते आ रहे है।

ग्रामीण आचंल में की सबसे बड़ी समस्या जो उनके सामने आई बेटियों को गावं से बाहर उच्च शिक्षा के लिए आने जाने के साधन की इस समस्या को भी कल्याण सिंह चौहान ने हल करने का कार्य किया उन्होने बेटियों की सुविधाओं के लिए उनके गावं से स्कल व कालेज जाने के लिए निजी बसों की व्यवस्था की ताकि गावं की बेटियां भी पढ़ लिख कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सके। इस सुविधा के साथ ही युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने का काम भी कल्याण सिंह चैहान की और से किया। जिसका नतीजा आज सामने दिखाई दे रहा है क्षेत्र के लोगो की अब एक ही आवाज सुनाई देती है कि कल्याण सिंह चौहान अबकी बार।
गावं के बुर्जगों का कहना है जा व्यक्ति बिना किसी निजी स्वार्थ के सभी लोगो की समस्याओं को हल करने में लगा है यदि हम उसे विधानासभा तक पहुचाते है तो हमारे इलाके की सूरत ही बदल जाऐगी। बच्चों से लेकर युवा और बुर्जगों को एक सूर में समर्थन कल्याण सिंह चौहान के साथ दिखाई देता है। इस सब को देख कर यही लगाता है कि जनता अब जन कल्याण के लिए अबकी बार कल्याण को ही लाकर रहेगी।

Related posts

Priyanka Gandhi Was Also Spied

Newsmantra

Farmers  March To Delhi , tension on borders

Newsmantra

AYODHYA JUDGMENT LAND TO NYAS PLOT FOR MASJID

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More