newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

अब मजदूरों के लिए राहत का ऐलान

-8 करोड़ पलायन करने वाले मजदूरों को मुफ्त अनाज सप्लाय मिलेगा अगले 2महीने तक

-ये 3500करोड़ का प्रावधान होगा मजदूरों के अगले 2 महीने के अनाज के लिए

-मजदूर किसी भी राशन की दुकान से किसीभी राज्य में किसी भी राशन कार्ड से राशनले सकता है

-एक देश एक राशन कार्ड –नियम मार्च2021 तक चलेगा

-हर मजदूर के न्यूनतम वेतन को निर्धारित किया जाएगा

-मुफ्त अनाजअगले 2 महीने के लिएजुलाई तक कार्डहोल्डर मजदूरों को मिलेगा,लेकिन जिनके पास कार्ड नही भी है उसे भी 5 किलो गेंहू,1 किलो चना दिया जाएगा राज्यो के जरिये

-प्रवासी मजदूरों के लिए अफफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग काम्प्लेक्स बनाये जाएंगे पीपीपी मोड़ के जरिये

-इस रेंटल हाउसिंग के लिए बिल्डरों की सहभागिता सरकार लेगी

-ये रेंटल हाउसिंग शहरी गरीब और मजदूरों के लिए बनाई जाएगी

-ये बड़ी योजना जल्द शुरू होगी

-मुद्रा शिशु लोन जो सिर्फ 50 हजार तक या कम लोन लेते है उन्हें 12 महीने तक ब्याज में सबवेंशन की सहायता दी जाएगी

-1.62 लाख करोड़ का प्रावधान मुद्रा शिशु लोन के लिए रखा गया है

-3 करोड़ लोग इससे लाभ उठाएंगे

-इस योजना के माध्यम से 1500 का लाभ

-5हजार करोड़ की ऋण की व्यवस्था की जाएगी जिसका लाभ 50लाख स्ट्रीट वेंडर्स उठा पाएंगे

-10हजार रुपये तक लोन लेपाएंगे

-इसका लाभ घरो में घरकाम करने वालेलोगो को भी मिलेगी

-1महीने में ये ऋण सुविधा लांच होगी

-डिजिटलपेमेंट से रेहड़ी वाले व्यापार बढ़ा सकते है

-सालाना 6 से 18 लाख की इनकम वाले मिडल इनकम ग्रुप के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है

-होउसिंग सेक्टर के लिए 70 हजार करोड़ की मदद का ऐलान

-लाखो लोगो को मजदूरी के अवसर मिलेंगे

-सीमेंट,स्टील सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा,रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

-ढाई लाख मिडल इनकम ग्रुप को लाभ मिलेगा

-छोटे और सीमांत किसानों को अतिरिक्त 30 हजार का लोन फण्ड मिलेगा जो राज्य सरकारों और बैंको के जरिये मिलेगा

-किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट और क्षमता बढ़ाई जाएगी जिससे 2.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा

-सहकारी और ग्रामीण बैंको के जरिये किसानों को मदद मिलेगी

-मछुआरों को और पशुपालको को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा और उनके आय के साधन भी बढ़ेंगे

Related posts

Paradox of Power? Women successfully wear many hats in PR, yet miss C-Suite

Newsmantra

कोरोना काल में फायदा देगी वसुबारस की पूजा

Newsmantra

आखिर विकास पकड़ा गया या सरेन्डर

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More